17.4 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeखेलबॉयफ्रेंड के चक्कर में पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई स्विमर, प्यार के...

बॉयफ्रेंड के चक्कर में पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई स्विमर, प्यार के शहर में इश्क लड़ाना पड़ा महंगा

Published on

नई दिल्ली:

दुनिया के हर एथलीट का एक सपना होता है कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीते। ओलंपिक को खेल का महाकुंभ भी कहा जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए एक एथलीट को ना जाने कितने घंटो की कड़ी ट्रेनिंग और मेहनत से गुजरना पड़ता है। इसके बावजूद ओलंपिक में खेलने का सपना किसी-किसी का ही पूरा हो पाता है। ऐसी ही एथलीट ब्राजील की एना कैरोलिना वियेरा थी, जो अपने देश के लिए तैराकी में मेडल जीतने का सपना लेकर पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन किस्मत को कुछ ही मंजूर था। एना कैरोलिना वियेरा को उनके इवेंट से ठीक पहले वापस ब्राजील भेज दिया गया।

22 साल की एना कैरोलिना वियेरा को लव सिटी कहे जाने वाले पेरिस में अपने बॉयफ्रेंड के साथ इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया। दरअसल रविवार को उन्हें ओलंपिक गांव से रात को चुपके से बाहर निकलकर अपने बॉयफ्रेंड और साथी तैराक गैब्रियल सैंटोस के साथ समय बिताने के बाद इवेंट से हटा दिया गया। हालांकि वियेरा को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया, लेकिन उनके बॉयफ्रेंड जो खुद भी ओलंपिक तैराक हैं, को सिर्फ चेतावनी दी गई। ब्राजील ओलंपिक कमेटी ने कहा कि वियेरा के ‘अनादरपूर्ण और आक्रामक व्यवहार’ के कारण उन्हें बाहर किया गया, लेकिन वियेरा की इस बात पर अलग राय है।

सोशल मीडिया पर ब्राजीलियाई तैराक ने रखा अपना पक्ष
ब्राजीलियाई तैराक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर अपनी परेशानी बताई। वियेरा ने दावा किया कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया, जबकि कमेटी ने उन्हें ओलंपिक गांव से बिना इजाजत निकलने के लिए बाहर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं वहां से निकली और अपना सामान छोड़ गई, मुझे नहीं पता था क्या करना है। मेरे सारे सामान वहीं हैं। मुझे शॉर्ट्स में एयरपोर्ट जाना पड़ा।’वियेरा ने कहा, ‘मैं पुर्तगाल में हूं, मैं रेसिफ जा रही हूं और फिर साओ पाउलो जाऊंगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं लाचार हूं। मुझे किसी से बात करने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने मुझसे कहा कि COB से संपर्क करें, लेकिन मैं कैसे संपर्क करूं?’

एना कैरोलिना ने दर्ज कराई है शिकायत
वियेरा ने खुलासा किया कि उन्होंने टीम के भीतर उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है और अभी तक कुछ हल नहीं हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने वकीलों से बात करूंगी। मैं सब कुछ बताने का वादा करती हूं। मैं दुखी और नर्वस हूं, लेकिन मन की शांति है क्योंकि मुझे पता है कि मैं कौन हूं मेरे चरित्र और मेरा स्वभाव क्या है।’

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

Asia Cup 2025:अभिषेक शर्मा की धमाकेदार पारी के मुरीद हुए शोएब मलिक, कहा- ‘हमारे खिलाड़ियों में टैलेंट तो है, लेकिन…’

Asia Cup 2025:सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में...

BCCI Fitness Test: बीसीसीआई के ‘ब्रोंको टेस्ट’ में पास हुए रोहित-बुमराह, लेकिन राहुल समेत इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस

BCCI Fitness Test: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कराए गए नए फिटनेस टेस्ट...