भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर भेल असिस्टेंट इंजीनियर्स एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन के चेयर पर्सन महेश मानविय के नेतृत्व में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिह्न एवं उपयोगी उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान महेश मानविय ने भेल गेट संख्या 1,5 एवं 6 पर उपस्थित होकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं भावभीनी बधाई दी।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में डॉ. श्रीमती लता डिंगोरिया, सीपी मिश्रा (सहायक अभियंता), फूल सिंह मराठा (सीटीडी इंजीनियर), बंसी लाल सोरी, क्षितिज विश्वास, पंडित केशव अधिकारी तथा वर्ग 4 एवं वर्ग 5 के अन्य कर्मचारी शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना की तथा उनके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।
