भोपाल।
भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वार्षिक परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 25 जनवरी 2026 (रविवार) को धनवंतरी पार्क, भोपाल में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्य सपरिवार आमंत्रित हैं। समारोह के दौरान आपसी परिचय, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं सामाजिक विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों ने समाज के अधिक से अधिक लोगों से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
