30.8 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeखेलविराट कोहली के ये शॉट बताते हैं कि सब सही है, बस...

विराट कोहली के ये शॉट बताते हैं कि सब सही है, बस ‘किस्मत’ साथ नहीं है!

Published on

नई दिल्ली,

कॉमेडियन कपिल शर्मा के एक शो में जब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और राइटर सलीम खान आए, तब उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी एक कहावत सुनाई. जो बताती है कि एक क्रिकेटर की ज़िंदगी में तकनीक और टेंप्रामेंट के अलावा किस्मत का कितना अहम रोल होता है. सलीम खान ने किस्सा सुनाया कि मुश्ताक अली जो बड़े क्रिकेटर थे, वो जब मुंबई आते थे तब हमारे पास आते थे. तब एक बार वक्त पर बात चल रही थी कि वक्त क्या होता है. तब मुश्ताक अली ने बताया था कि जब अच्छा वक्त आता है, जहां बॉल पड़ती है वहां आदमी बैट नहीं घुमाता है जहां बैट घुमाता है वहीं बॉल पड़ती है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अपने क्रिकेट करियर के उसी दौर से गुज़र रहे हैं, जिसे इस परिभाषा में बुरा वक्त ही माना जाएगा. क्योंकि विराट कोहली पिछले तीन साल से अपने वक्त का इंतज़ार कर रहे हैं. क्रिकेट फैन्स, साथी क्रिकेटर और खुद विराट कोहली भी अब शायद इस उम्मीद में हैं कि कब वह अपने पुराने रंग में लौटेंगे.

हालांकि, अगर विराट कोहली की कुछ पिछली पारियों को देखेंगे तब आपको एक बदलाव नज़र आएगा. जहां कुछ वक्त पहले तक विराट कोहली कुछ बॉल पर बीट होते दिख रहे थे, या कुछ बॉल उनके लिए अनप्लेयल साबित हो रही थीं वो चीज़ अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन खत्म होने लगी हैं. टीम इंडिया के मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है.

लेकिन उन्होंने अभी तक जितनी भी छोटी-छोटी पारियां खेली हैं और उनमें चुनिंदा शॉट जो खेले हैं वो बताते हैं कि विराट कोहली के पास अभी भी वो दमखम है, जिसके लिए वह पिछले एक दशक से जाने जाते हैं. उदाहरण के लिए विराट कोहली ने जब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की पारी के पांचवें ओवर में विराट कोहली ने एक शॉट खेला.

सातवें ओवर की दूसरी बॉल पर विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाई, क्रिकेट की जितनी भी किताबें अभी तक लिखी जा चुकी हैं या लिखी जाएंगी शायद उसमें अगर किसी बेहतरीन शॉट का उदाहरण देना होगा तो विराट कोहली की कवर ड्राइव पर एक चैप्टर अलग से लिखा जाएगा. ये शॉट उसी का सबसे बेहतरीन उदाहरण है.

क्रीज़ पर आने के बाद 8 बॉल खेल चुके विराट कोहली ने एक स्ट्रेट ड्राइव मारी, जो विराट कोहली के बेहतरीन शॉट में से एक है. ना ज्यादा ताकत का इस्तेमाल और ना ही कोई हरकत, सिर्फ एक कवि की कविता जो कलम उठाने पर खुद ब खुद लिखती चली जा रही है. सातवें ओवर में एक शॉट फिर आया, जिसने क्रिकेट के फैन्स को उनकी कुर्सियों से उठने पर मजबूर कर दिया होगा.

विराट कोहली के बल्ले से जिस तरह बॉल मिडिल कर रही हैं, वो कप्तान रोहित शर्मा के बयान को बार-बार सही साबित करती हैं जिनमें वह कहते हैं कि हम प्लेयर की क्वालिटी पर भरोसा करते हैं और हमें पता है कि उसमें (विराट) में क्या क्वालिटी है, इसलिए फॉर्म को लेकर जो भी बात कही जा रही है हमें उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शायद जिस एक पारी का इंतज़ार विराट कोहली, टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स को है. वो करीब है, कितना करीब यह किसी को नहीं पता है. क्योंकि विराट कोहली के पास तकनीक, टेम्प्रामेंट सबकुछ वैसा ही ही जो शायद उनके पीक के वक्त पर था. बस, विराट कोहली को इंतज़ार है बस अपने लक के वापस आने का, जिसकी ज़रूरत उन्हें इस वक्त सबसे ज्यादा है.

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Asia Cup 2025: पहलगाम हमले के बाद भी होगा एशिया कप भारत-पाक भिड़ंत सितंबर में UAE में होंगे सभी मुक़ाबले

Asia Cup 2025:पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और बिगड़...

T20 Cricket Rule:T20 क्रिकेट में अब बदलेंगे पावरप्ले के नियम! ICC का बड़ा बदलाव जुलाई से लागू

T20 Cricket Rule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने T20 क्रिकेट में पावरप्ले के नियमों...

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका

बुमराह को लेकर गंभीर का बड़ा अपडेट फैन्स को लगा झटका,हेडिंग्ले में मिली करारी...