गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को पहले क्वालिफायर मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने धूम मचा दी। ऐसे में आइए जानते हैं पहले क्वालिफायर मैच में आरसीबी की जीत के ये 5 हीरो जिनके आगे पंजाब ने आसानी से सरेंडर कर दिया।
सुयश की फिरकी में फंस गए पंजाब के बल्लेबाज
आईपीएल 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा ने धमाल मचा दिया। सुयश शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के कारण की पंजाब किंग्स की कमर टूट गई और पूरी टीम 101 रन के स्कोर पर सिमट गई। क्वालिफायर मुकाबले में आरसीबी की जीत में सुयश सबसे बड़े हीरो रहे। यही कारण है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
जोश हेजलवुड ने भी पंजाब के खिलाफ मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में सुयश शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी कोहराम मचाया। आरसीबी के लिए इस मुकाबले में जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 सफलता हासिल की। यही कारण है कि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। पंजाब के खिलाफ इस मैच में जोश हेजलवुड जीत के दूसरे सबसे बड़े हीरो रहे।
यश दयाल ने की थी विकेट लेने की शुरुआत
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर मैच में यश दयाल ने आरसीबी के लिए विकेट की शुरुआत की थी। यश ने अपने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य को आउट कर आरसीबी को सफलता दिलाई थी। इसके बाद तो मानों विकेट की लाइन लग गई। आरसीबी के लिए इस मैच में यश दयाल ने 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 बड़ी सफलता हासिल की।
फिल साल्ट ने बैटिंग में किया कमाल
पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले क्वालिफायर में आरसीबी की जीत के चौथे हीरो फिल साल्ट रहे। फिल साल्ट ने टीम के लिए 27 गेंद में नाबाद 56 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। बता दें कि इसी मैदान पर पंजाब ने सिर्फ 111 रन के स्कोर डिफेंड किया था। ऐसे में फिल साल्ट ने आरसीबी के लिए किसी तरह की कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई और टीम को सिर्फ 10 ओवर में ही 102 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
विराट कोहली ने भरा टीम में जोश
पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के दिग्गज बैटिंग में बेशक कुछ खास नहीं कर पाए हों, लेकिन उन्होंने मैदान पर पूरी टीम में जोश भरने का काम किया। विराट कोहली ने पंजाब के हर विकेट पर अपनी टीम के खिलाड़ियों में ऊर्जा भरने का काम किया। विराट कोहली का मैदान पर जश्न देखते ही बन रहा है। वहीं उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 12 गेंद में 12 रनों की पारी खेली।