24 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeखेलवनडे और टेस्ट को भी अलविदा कहेंगे रोहित? रिटायरमेंट पर हिटमैन ने...

वनडे और टेस्ट को भी अलविदा कहेंगे रोहित? रिटायरमेंट पर हिटमैन ने तोड़ी चुप्पी

Published on

डलास (यूएसए),

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में भी यह खिताब जीता था.

भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी बात की जा रही है. रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे.

‘मैं इतनी दूर तक नहीं…’
हालांकि अब रोहित ने साफ कर दिया है कि वो हाल-फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और फैन्स उन्हें अभी खेलते हुए देखेंगे. रविवार को डलास में एक कार्यक्रम के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है. रोहित ने कहा, ‘मैंने अभी कहा. मैं इतनी दूर तक नहीं सोचता. इसलिए निश्चित से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे.’

रोहित शर्मा ने तो भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया ही था. रोहित से कुछ देर पहले विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था, बाद में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने वालों की ल‍िस्ट में रवींद्र जडेजा भी शमिल हुए थे.

2007 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित को अब तक आयोजित हर टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होने का अनूठा गौरव प्राप्त है. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में 257 रन बनाए, जो भारतीय ख‍िलाड़ी के ल‍िहाज से सबसे ज्यादा रहे.

रोहित शर्मा ने अब तक 59 टेस्ट मैचों में में 45.46 के एवरेज से 4137 रन बनाए हैं. वहीं हिटमैन 262 वनडे मैचों में 10709 रन 49.12 के एवरेज से बना चुके हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल कर‍ियर के 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम 12 विकेट भी हैं. रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट और 32.08 के एवरेज से से 417 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल के कुल 257 मैचों में रोहित ने 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 29.72 और स्ट्राइक रेट 131.14 का है.

रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
• 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
• 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
• 383 चौके, 205 छक्के

रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
• 262 मैच, 10709 रन, 49.12 एवरेज
• 31 शतक, 55 अर्धशतक, 91.97 स्ट्राइक रेट
• 994 चौके, 323 छक्के

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
• 59 मैच, 4137 रन, 45.46 एवरेज
• 12 शतक, 17 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
• 452 चौके, 84 छक्के

Latest articles

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

Loan: अब मिनटों में मिलेगा 50000 तक का लोन जानें क्विक लोन के फ़ायदे और तरीका

Loan: आजकल किसी भी आपात स्थिति में पैसों की कमी आ सकती है, और...

BHEL में एजीएम से जीएम के  साक्षात्कार 21 को

भेलBHEL : भारत हेवी इलेक्ट्र्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइ्र्रएल) महारत्न कंपनी में अपर महाप्रबंध क से...

emergency landing in bhopal: खराब मौसम के कारण हैदराबाद-आगरा इंडिगो फ़्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

emergency landing in bhopal: मंगलवार शाम को खराब मौसम के चलते हैदराबाद से आगरा...

More like this

IND vs ENG टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में टीम इंडिया तैयार करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...