-0.7 C
London
Sunday, January 11, 2026
Homeराज्यश्रीकृष्ण गमन पथ की घोषणा के बाद भजनलाल शर्मा को मिली ये...

श्रीकृष्ण गमन पथ की घोषणा के बाद भजनलाल शर्मा को मिली ये नसीहत, गोविंद देवगिरी ने झुंझुनूं में कही बड़ी बात

Published on

झुंझुनूं :

संत गोविंद देव गिरी महाराज सोमवार को राजस्थान में झुंझुनूं जिला मुख्यालय स्थित विख्यात राणी सती मंदिर की वार्षिक पूजा में शिरकत करने पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथूरा के उपाध्यक्ष एवं रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने इस अवसर पर सरकार को भी नसीहत दी है। उन्होंने धार्मिक मामलों में सरकारी हस्तक्षेप को लेकर बेबाकी से बड़े बयान दिए, जिसकी चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में होने लगी है। बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यानी 26 अगस्त को ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘श्रीकृष्ण गमन पथ’ की घोषणा की है। इसके तहत मथुरा से उज्जैन तक मंदिरों के विकास कार्यों की विस्तृत योजना बनाई जा रही है।

सरकार मंदिरों को पर्यटन स्थल में नहीं बदले
गोविंददेव गिरी महाराज ने कहा कि धार्मिक स्थल खासकर मंदिरों को पर्यटक स्थल में नहीं बदलें क्योंकि इससे मंदिरों एवं धर्मिक स्थलों की पवित्रता कम होती है। सरकार मंदिरों को अपने अधीन कर उनको पर्यटन स्थलों एवं कॉरिडोर के तौर विकसित करने सवाल पर संत गोविंदगिरी ने कहा कि हम इसके पक्षधर नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि मंदिरों के विकास की जिम्मेदारी सरकार की होनी चाहिए लेकिन इसका बात का पूरा ध्यान रखा जाएं कि धार्मिक स्थल पर्यटक स्थल, सैर सपाटा की जगह में नहीं बदली जाएं। क्योंकि मंदिर के आस्था के केन्द्र होते हैं। पर्यटन स्थान के रुप में विकसित करने से मंदिरों की पवित्रता कम होती है। हालांकि अयोध्या तीर्थ को विकसित करने में आस्था का पूरा ध्यान रखा गया।

मंदिरों में आया दान मंदिरों के विकास एवं जीर्णीद्वार में हो खर्च
संत गोविंद देव गिरी ने मंदिरों कि सरकारी नियत्रंण से मुक्त कर मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं से दान के जरिए आने वाला पैसे पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि मंदिरों के जीर्णीद्वार एवं हिन्दू समाज के विकास में खर्चे होना चाहिए। देश के बड़े मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर सरकारी निगरानी को सही नहीं बताते हुए संत ने कहा कि इसके लिए सबुह्मण्यम स्वामी ने कोर्ट में याचिका लगा रखी है। उम्मीद करते है कि फैसला मंदिरों के पक्ष में आएगा।

कृष्ण जन्म भूमि के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार
श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथूरा के उपाध्यक्ष संत गोंविद देव गिरी ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को निर्माण हो गया अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा और काशी में बाबा विश्वनाथ की बारी है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण जन्म भूमि से संबधित मामला इलाहबाद होईकोर्ट में चल रहा है ओर इसमें विपक्ष की आपत्ति खारिज हो चुकी है। जब तक न्यायालय इसको लेकर फैसला नहीं करता तब तक ट्रस्ट कोर्ट के नियम अनुशासन के अनुसार कार्य कर रहा है। अब कोर्ट के निर्णय का इंतजार है।

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...

दूषित पानी पीने से इंदौर में 17वीं मौत, हाईकोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

इंदौर।दूषित पानी पीने से इंदौर में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले...