15.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeराज्यछत्तीसगढ़: 24 घंटे में दो कांग्रेस विधायकों के विवादित वीडियो वायरल, MLA...

छत्तीसगढ़: 24 घंटे में दो कांग्रेस विधायकों के विवादित वीडियो वायरल, MLA रामकुमार यादव बोले- 5 साल पुराना है

Published on

रायपुर ,

चुनावी मौसम में पैसों की बौछार के साथ अक्सर विधायक या राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के वीडियो वायरल होना एक आम बात हो गई है. किसी की छवि को धूमिल करने के लिए भी यह वक्त बड़ा संवेदनशील और प्रभावशाली माना जाता है. किसी की छवि बनती है तो किसी की ऐसी बिगड़ती है कि वह सत्ता से हमेशा हमेशा के लिए एग्जिट हो जाते हैं. और ये वीडियोज कोई और नहीं, बल्कि अक्सर बेहद करीबी लोग ही बनाकर अपना हिडन एजेंडा पूरा कर लेते हैं.

Trulli

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दो विधायकों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो चंद्रपुर के कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव का है जिसमें वह अच्छे खासे पैसे के ढेर के पास बैठे दिखे. उनके पास 500 और ₹200 के बहुत सारे नोटों की गड्डियां पड़ी हैं और चार लोगों की मौजुदगी में कुछ बातें चल रही हैं जो इतनी क्लियर नहीं है. यह वीडियो जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से ट्वीट किया गया तब राजनीतिक गलियारों में तहलका मच गया.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर से जब aajtak ने बात की. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब पूरी गंगा ही पवित्र है तो उसकी सहायक नदियां पवित्र होंगी हीं. वे ये भी कह गए आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार वीडियो बाहर आएंगे.

हमने रामकुमार यादव से भी उनका स्पष्टीकरण मांगा था तब उनका यह कहना था कि वीडियो में वह किसी लेन-देन की बात करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं और यह वीडियो 4-5 साल पुराना है. उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो में दिख रहे पैसे उनके नहीं थे और न ही वे वीडियो में पैसों की तरफ देखते हुए नजर आ रहे. यह वीडियो उनकी छवि को धूमिल करने के लिए उनके विरोधियों ने मौका देख वायरल किया है. उनकी छवि बेहद साफ है और इसीलिए विरोधियों को ऐसी गंदी राजनीति करने की जरूरत पड़ रही है.

वहीं, पाली तानाखार विधानसभा सीट के विधायक मोहित राम केरकेट्टा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सफेद रंग की क्रिस्टल गाड़ी के अंदर बैठे किसी से पैसे की लेन-देन के बारे में बात कर रहे हैं. वीडियो में विशेष रूप से दिखाया जाता है कि किस तरह से वे कह रहे हैं- “काम पूरा नहीं हुआ, क्योंकि पैसे मेरे पास नहीं पहुंचे. हेलीकॉप्टर के सामने बैठे मिलूं तो हेलीकॉप्टर तो मेरा नहीं हो जाएगा न.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी रामकुमार यादव के समर्थन में उतरते नजर आए. CM ने कहा कि जब किसी ने आरोप नहीं लगाया है तो विवाद नहीं होना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के ओपी चौधरी फ्रस्ट्रेशन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उनको आरोप पत्र के लॉन्च और अमित शाह के प्रवास के दौरान साइंस कॉलेज का ऑडिटोरियम भरने की जिम्मेदारी दी गई थी जो वह कर नहीं पाए. बस अब उस्की भरपाई करने की कोशिश की जा रही है.आंतरिक स्रोतों के बारे में ये जानकारी मिल रही है कि चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का वीडियो उनके साथ ही रहने वाले किसी करीब ने बनाया है. वह करीबी खुद इस बार चंद्रपुर से टिकट की अपेक्षा कर रहे हैं.

 

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...