13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यडेड बॉडी देने के बदले में हॉस्पिटल ने की पैसों की डिमांड,...

डेड बॉडी देने के बदले में हॉस्पिटल ने की पैसों की डिमांड, पीड़ित परिवार का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से है ‘नाता’

Published on

रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाश के बदले में रिश्वत का मामला सामने आया है। राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा समुदाय के एक परिवार को अपने ही सदस्य की लाश लेने के लिए रिश्वत लेनी पड़ी है लेकिन उसके बाद भी डेड बॉडी परिजनों को नहीं सौंपी गई है। दरअसल, गुरुवार को राज्य में तेज आंधी और तूफान आया था। इस दौरान कवर्धा जिले में रहने वाले बैगा समुदाय का एक युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया।

Trulli

प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को रेफर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिजन उसकी बॉडी लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाश के बदले में हमसे 3000 रुपये की डिमांड की गई। जिसमें से 1900 रुपये हमने दे दिए हैं। लेकिन इसके बाद भी हमारे सदस्य की लाश नहीं दी गई है।

2000 मांगी गई रिश्वत
मृतक का नाम अमर बताया गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने के बाद गुरुवार को अमर को इलाज के लिए रायपुर के डीकेएस अस्पताल भेजा गया था। हम उसे कवर्धा से लेकर आए थे। इलाज के दौरान ही उसकी शनिवार को मौत हो गई। जब हमने लाश मांगी तो हमसे 3000 रुपये की डिमांड की गई उसमें से हमने 1900 रुपये जमा कर दिए लेकिन सोमवार तक लाश नहीं मिली।

बैगा समुदाय राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र
बैगा समुदाय के लोगों को भारत के राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है। केंद्र और राज्य सरकारें इनके विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब तक पैसे नहीं जमा करोगे तब तक लाश नहीं मिलेगी। हालांकि इस मामले में अभी किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

क्या कहना है अस्पताल प्रबंधन का
डीकेएस अस्पताल के प्रबंधन ने इस मामले में कहा कि लाश के बदले में रिश्वत मांगने या फिर लेने की कोई जानकारी या शिकायत हमारे पास नहीं आई है। अगर पीड़ित परिवार के पास आयुष्मान कार्ड है तो उससे एक रुपये भी नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम रिश्वत के मामले की जांच करेंगे।

कांग्रेस ने भी किया पलटवार
मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कवर्धा जिला उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का क्षेत्र है। बैगा परिवार राष्ट्रपति जी के दत्तक पुत्र हैं और छत्तीसगढ़ के संरक्षित परिवार हैं। इसके साथ ही वह गरीब आदिवासी परिवार हैं अगर उस परिवार के साथ इस तरह की लूटमार की जाती है मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ में सुशासन कहां है? इसका मतलब यह है कि सरकार सुशासन का ढोल पीट रही है और छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है। आज किसी की डेड बॉडी पर भी सौदा करना यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...