9.8 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराज्य'मेरा प्‍लान या भगवान का...', IAS ने सिखाया जिंदगी का पाठ, ट्वीट...

‘मेरा प्‍लान या भगवान का…’, IAS ने सिखाया जिंदगी का पाठ, ट्वीट VIRAL

Published on

नई दिल्‍ली ,

सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर मौजूदगी रखने वाले लोगों के लिए आईएएस अवनीश शरण जाना-माना नाम हैं. वह अक्‍सर कई मोटिवेशनल ट्वीट करते रहते हैं. उनका हालिया ट्वीट चर्चा में हैं. इस ट्वीट में उन्‍होंने ‘मेरा प्‍लान’ (My Plan) और ‘भगवान का प्‍लान’ (God’s Plan) से संबंधित ड्राइंग शेयर की है. जो वायरल हो रही है.

IAS अवनीश शरण ने इसे 14 अक्‍टूबर को शेयर किया. ‘मेरा प्‍लान’ के आगे एक सीधा रास्‍ता दिख रहा है. उसमें कोई भी बाधा नजर नहीं आ रही है. वह एकदम सीधा सपाट है. ड्राइंग में जो ‘भगवान का प्‍लान’ दिखाया गया है, उसमें कुछ बाधाएं नजर आ रही हैं. लिखा है- ‘कभी-कभी भगवान चीजों को वैसा नहीं करते हैं जैसा हम सोचते हैं कि वो होनी चाहिए, लेकिन भगवान के पास हमारे जीवन के लिए एक परफेक्‍ट प्‍लान है’.

इसके बाद तो कई यूजर्स ने उनके इस ट्वीट पर रिएक्‍शन दिए. कई लोग अवनीश शरण के ट्वीट पर सहमत नजर आए. यूजर्स ने इस ड्राइंग के साथ सहमति भी दर्ज की. एक यूजर ने लिखा- आखिर भगवान मेरे लिए प्‍लान क्‍यों बनाएगा, मैं तो पहले से ही उनके प्‍लान में शामिल हूं.

अन्‍य यूजर ने लिखा, कभी-कभी भगवान हमें बहुत लंबा इंतजार करवाता है. इस तरह हमारी उम्मीदों को झटका लगता है. फिर भी हम उस पर विश्‍वास करते हैं. वो कहा जाता है ना…’देर है अंधेर नहीं’. कुछ यूजर्स ने लिखा कि यही असल में जिंदगी हैं, जो चीज ड्राइंग में दिखाई गई है. अवनीश शरण के इस ट्वीट को 500 से ज्‍यादा रीट्वीट मिल चुके हैं.

कौन हैं अवनीश शरण?
अवनीश शरण 2009 IAS बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. उनके कई ट्वीट पहले भी वायरल हो चुके हैं. एक ट्वीट में उन्‍होंने बताया था कि वह 13 बार फेल हुए थे. अवनीश शरण इससे पहले तब भी चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने 10वीं क्‍लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 10वीं कक्षा में IAS अवनीश शरण की थर्ड डिवीजन आई थी.

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...