22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यएक ही शहर और मोहल्ला…सोफिया कुरैशी के बाद अब युसूफ पठान पर...

एक ही शहर और मोहल्ला…सोफिया कुरैशी के बाद अब युसूफ पठान पर मचा हल्ला, जानें तांदलजा कनेक्शन

Published on

अहमदाबाद:

पहलगाम हमले के बाद भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बनी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता और मंत्री विजय शाह निशाने पर हैं। बीजेपी के द्वारा मंत्री विजय शाह के खिलाफ एक्शन नहीं लिए जाने पर पूरा विवाद छाया हुआ है। तो वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए सर्वदलीय सांसदों के पैनल से यूसुफ पठान के नाम वापस लेने पर बीजेपी हमलावर हो गई है। वडोदरा से आने वाली दोनों हस्तियों को लेकर अब राज्य में भी राजनीति गरमाने लगी है।

गुजरात कांग्रेस ने साधा निशाना
सोमवार को गुजरात कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष गीता पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला। गीता पटेल ने कहा कि बीजेपी ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। बीजेपी नेता ने देश की बेटी का अपमान किया है। गीता पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में जो कुछ भी कहा। वह महिला की गरिमा पर प्रहार है। कांग्रेस की तरफ यह टिप्पणी गुजरात में ऐसे वक्त पर आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले हफ्ते राज्य के दौरे पर आने का कार्यक्रम बन रहा है।

यूसुफ पठान पर बीजेपी हमलावर
कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर जहां कांग्रेस आक्रामक है तो वहीं टीएमसी से सांसद बने यूसुफ पठान के मुद्दे पर बीजेपी हमलावर हो गई है। सोमवार को वडोदरा शहर बीजेपी के नेता हर्षद परमार ने लिखा है कि ऑपरेशन सिंदूर की दुनिया में तारीफ करने के लिए यूसुफ पठान उपलब्ध नहीं हैं। वह पाकिस्तान की पोल खोलने वाली संसदीय टीम के साथ विदेश नहीं जाएंगे। परमार ने पूछा कि क्या ऐसे लोगों को संसद में बने रहने का हक है? परमार ने यूसुफ पठान पर हमला बोलते हुए कर्नल सोफिया का जिक्र किया है और कहा वडोदरा के तांदलजा की बेटी सोफिया पर पूरा देश गर्व कर रहा है।

तांदलजा के लोगों ने साधी चुप्पी
भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार वडोदरा के तांदलजा इलाके में रहता है। मंत्री विजय शाह की अपमानित करने वाली टिप्पणी के बाद परिवर ने मीडिया से बात नहीं की है, तो वहीं दूसरी तरफ यूसूफ पठान का घर भी इसी इलाके में है। यह मुस्लिम बस्ती वाला इलाका है। सोफिया कुरैशी और यूसुफ पठान को लेकर देश में विवाद छिड़ा है लेकिन स्थानीय लोग चुप हैं। वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। गौरतलब हो कर्नल सोफिया के ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद परिवार सामने आया था। इसके बाद से परिवार ने मीडिया से कन्नी काट ली है। परिवार से जुड़े करीबियों का कहना है कि वे किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। तो अब यूसुफ पठान पर बीजेपी के हमले से एक ही शहर और एक मोहल्ले की दो हस्तियां चर्चा में आ गई हैं।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this