20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश : चेला निकला पुजारी का कातिल... मारते-मारते डंडा टूटा तो...

उत्तर प्रदेश : चेला निकला पुजारी का कातिल… मारते-मारते डंडा टूटा तो ईंट से कूच दिया था सिर

Published on

बरेली ,

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने काली माता मंदिर के बाबा शिवचंद गिरी हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शिवचंद गिरी की हत्या उसी के चेले और मंदिर के दूसरे बाबा अमित गिरी ने की थी. दरअसल, हत्यारोपी को डर सता रहा था कि शिवचंद उसके गुरु राम गिरी से दीक्षा लेकर मंदिर पर कब्जा कर लेगा. इसीलिए उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दे डाला.

ईंट से कुचलकर की गई थी बाबा की हत्या
आपको बता दें कि बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के गांव पचौमी में 9 जनवरी को शिवचंद गिरी की ईंटों से कुचलकर और डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में गांव राम पुरिया निवासी नागा बाबा अमित गिरी ने मुकदमा दर्ज कराया था. अमित की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जबकि, असल में हत्या खुद उसी ने की थी.

इस घटना का खुलासा करने के लिए बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस की दो टीमों और एसओजी की टीम को भी लगाया था. महज 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया. पोल खुली तो अमित गिरी ने भी अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताई यह बात
इस हत्याकांड में पुलिस को अमित गिरी पर पहले से ही शक था, क्योंकि वह हर बार अपने बयान बदल रहा था. जब उसे हिरासत में लिया गया और सख्ती दिखाई गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. अमित गिरी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मृतक बाबा शिवचंद गिरी का असली नाम शिव शरण कोरी है और वह रीवा, मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.

8 जनवरी को किया था अपमान, बदला लेने के लिए मार डाला
आरोपी अमित गिरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि शिवचंद गिरी ने 8 जनवरी की शाम 5 बजे पंचेश्वर नाथ मंदिर में उसका और उसके गुरु का अपमान किया था. इसी बात से वह नाराज हो गया और हत्या करने की पूरी प्लानिंग की. इसके अलावा अमित गिरी को इस बात का भी डर था कि बाबा शिवचंद गिरी उसके गुरु राम गिरी से दीक्षा लेकर काली माता मंदिर पर कब्जा कर लेगा. अगर ऐसा होता है तो उसे वापस पंचेश्वरनाथ मंदिर में रहना पड़ेगा.

छिपा दिया था आधार कार्ड
अमित गिरी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद उसने शिवचंद गिरी का चिमटा, आधार कार्ड और दूसरा सामान छिपा दिया था, जिससे कोई शिवचंद गिरी का नाम-पता न जान पाए. फिलहाल, पुलिस ने अमित गिरी की निशानदेही पर मृतक का सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रियासत में जेल भेज दिया गया है.

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this