22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्ययूट्यबर ज्योति मल्होत्रा के बिहार कनेक्शन का खुला राज, 4 बार क्यों...

यूट्यबर ज्योति मल्होत्रा के बिहार कनेक्शन का खुला राज, 4 बार क्यों आई भागलपुर जंक्शन और अजगैबीनाथ मंदिर

Published on

भागलपुर:

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप झेल रही हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार के भागलपुर से कनेक्शन सामने आया है। ज्योति के बारे में पता चला है कि वह चार बार भागलपुर जिले आ चुके हैं। वह उस सुल्तानपुर में भी आ चुकी है, जहां से देवघर की यात्रा के लिए भक्त गंगाजल अपने कलश में भरते हैं।

बताया जा रहा है कि ज्योति मल्होत्रा ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का भी वीडियो बनाया था। इसके अलावा ज्योति ने अजगैबीनाथ मंदिर का भी वीडियो बनाया था। जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मंदिर में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले के आला अफसरों ने मंदिर का जायजा लिया है।

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा से NIA पूछताछ कर चुकी है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हरियाणा के हिसार जिले के सिविल लाइंस थाने में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है। 16 मई को हिसार से ज्याति मल्होत्रा को अरेस्ट किया गया था।ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी उच्चायुक्त में वह दानिश से मिली और उसे भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां उपलब्ध कराई।

विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया, ‘सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को दौरा किया गया। इसकी डिटेल एनालिसिस किया जा रहा है। जितनी व्यवस्था पिछली बार की गई थी उससे ज्यादा इस बार की जाएगी। आने वाले कुछ ही समय में हम लोग जोर शोर से तैयारी में जुट जाएंगे।’

बताया जा रहा है कि साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा भागलपुर स्टेशन और अजगैबीनाथ मंदिर में गई थी। उस दौरान उसने यहां का वीडियो बनाकर अपने पेज पर अपलोड किए थे, जिसे बाद में डिलीट कर दिया था। सूचना के बाद अजगैबीनाथ मंदिर और भागलपुर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है कि ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर में किस किस से रिश्ता रहा है। सवाल उठ रहा है कि ज्योति मल्होत्रा भागलपुर क्यों आई थी। इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश हो रही है कि कहीं वह भागलपुर में रेकी करने तो नहीं आई थी? हालांकि सारे सवालों के जवाब जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this