12.4 C
London
Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedतेलों की कीमतों में बड़ी कटौती, अडानी विल्मर ने घटाए दाम, अब...

तेलों की कीमतों में बड़ी कटौती, अडानी विल्मर ने घटाए दाम, अब सस्ते मिलेंगे फॉर्च्यून ब्रांड के ऑयल

Published on

नई दिल्ली

अडानी विल्मर ने खाद्य तेलों के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है। खाद्य तेल कीमतों में आई वैश्विक गिरावट के बीच कंपनी ने एक महीने में दूसरी बार दाम घटाए हैं। अहमदाबाद बेस्ड कंपनी ने कहा कि नए एमआरपी के साथ खाद्य तेलों का ताजा स्टॉक जल्द ही बाजार में आएगा। कंपनी, फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेलों की बिक्री करती है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी लगभग 20 फीसदी है।

सोयाबीन तेल के भाव सबसे अधिक घटे
अडानी विल्मर के अनुसार, सोयाबीन तेल में सबसे अधिक कटौती की गई है। इसका दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किया गया है। जबकि सबसे कम कटौती सरसों तेल में की गई है। इसकी कीमत 195 रुपये से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर की गई है।

सरकार ने दिये थे दाम घटाने के निर्देश
एमआरपी में कमी केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के एक निर्देश के बाद हुई है। मंत्रालय ने छह जुलाई को खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक खाद्य तेलों की कीमतों में आई गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए कहा था।

धारा ब्रांड के भी घटे थे दाम
प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने भी धारा  ब्रांड के तेलों की कीमतों में कटौती की थी। मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचती है। कंपनी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की थी।

एक महीने पहले भी घटाए थे दाम
बता दें कि अडानी विल्मर अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इससे पहले 18 जून को कंपनी ने कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी की थी।

ये होंगी कीमतें
सूरजमुखी तेल की कीमत 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। जबकि फॉर्च्यून राइस ब्रान (चावल भूसी) तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। कंपनी के मुताबिक, मूंगफली तेल की कीमत 220 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। इसके अलावा राग ब्रांड के तहत वनस्पति की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 185 रुपये प्रति लीटर और राग पामोलिन तेल की कीमत 170 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 144 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

ये उत्पाद भी बेचती है अडानी विल्मर
खाद्य तेलों के अलावा, अडानी विल्मर चावल, आटा, चीनी, बेसन, रेडी-टू-कुक खिचड़ी और सोया चंक्स जैसे खाद्य पदार्थ बेचती है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 54,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। भारत खाद्य तेलों की अपनी घरेलू जरूरत का 60 प्रतिशत भाग आयात से पूरा करता है। भारत ने 2020-21 के दौरान अक्टूबर तक लगभग 1.3 करोड़ टन खाद्य तेल का आयात किया।

Latest articles

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री निवास पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,मांग की कि ‘भावांतर’ नहीं, किसानों को ‘भाव’ दें

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज किसानों की लंबित...

जिला स्तरीय योग महिला प्रतियोगिता का आयोजन  

भोपाल ।शासकीय गीतांजलि कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय भोपाल में जिसमें जिले के आई.इ.एच.इ. भोपाल,...

14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस (उत्तर प्रदेश) ज्योतिष विभाग द्वारा भव्य सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार एवं ज्योतिषाचार्य राजकुमार सोनी का 14 अक्टूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय बनारस...

भेल लेडीज क्लब ने लगाया बाजार

भेल भोपाल ।बीएचईएल लेडीज क्‍लब द्वारा संचालित मसाला एवं वेलफेयर सेंटर गॉंधी मार्केंट, पिपलानी...

More like this

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...

भूटान भारत साहित्य महोत्सव में राजधानी भोपाल के कवि सुरेश सोनपुरे “अजनबी” सम्मानित

भेल भोपाल।भूटान की राजधानी थिम्फू में पोयट्री क्लब भूटान एवम् क्रांति धरा साहित्य अकादमी...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...