Chandra Grahan 2025:साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज यानी 7 सितंबर, रविवार को लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य होगा. वैज्ञानिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन ज्योतिष में इसे बहुत अशुभ माना जाता है. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. ऐसे में, अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं, तो आइए जानते हैं कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य शहरों में चंद्र ग्रहण का सूतक काल कब शुरू होगा.
चंद्र ग्रहण का समय
उज्जैन के ज्योतिषी के अनुसार, रविवार को लगने वाला यह चंद्र ग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जिसे ‘ब्लड मून’ भी कहते हैं. यह भारत के अलावा एशिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और अंटार्कटिका जैसे स्थानों पर भी दिखाई देगा. ज्योतिष के अनुसार, रविवार रात को दिखने वाला यह चंद्र ग्रहण पूरी तरह से लाल रंग का दिखाई देगा.
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में सूतक काल का समय
चंद्र ग्रहण आज 7 सितंबर, रविवार को रात 9:58 बजे से शुरू होगा. इसका सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है. इस हिसाब से इसका सूतक काल आज रविवार दोपहर 12:58 बजे से शुरू हो जाएगा. चंद्र ग्रहण 8 सितंबर को देर रात 1:26 बजे समाप्त होगा, जिसके साथ ही सूतक काल भी समाप्त हो जाएगा. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित पूरे मध्य प्रदेश में सूतक काल का समय वही रहेगा जो पूरे देश में मान्य है.
यह भी पढ़िए: MP के किसानों को सीएम यादव की सौगात: ₹20 करोड़ की बाढ़ राहत राशि वितरित, 17,500 किसानों को मिला सीधा लाभ
चंद्र ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम
- पूजा और मूर्तियों का स्पर्श: चंद्र ग्रहण के दौरान पूजा करना और मूर्तियों को छूना वर्जित माना जाता है.
- शुभ कार्य: इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना भी मना है.
- मंत्र जाप: आप चाहें तो मन ही मन भगवान का नाम स्मरण कर सकते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्र देव के मंत्रों का जाप करना शुभ फल देता है.