12.2 C
London
Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedपति के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटी थीं केतकी,...

पति के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटी थीं केतकी, बोलीं- मेरे दुख में.

Published on

28 जुलाई 2022 को टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस केतकी दवे के पति रसिक दवे का निधन हो गया था. पति को खोने के बाद केतकी दवे पूरी तरह टूट गई थीं. पर उनके हौसले की दाद देनी पड़ेगी, जो पति की मौत के दो दिन बाद ही उन्होंने काम पर वापसी कर ली. इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद केतकी दवे ने किया है.

जब केतकी दवे ने काम पर की वापसी
केतकी दवे टेलीविजन के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘बालिका वधू 2’ जैसे पॉपुलर शोज में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. हिंदी सीरियल्स के अलावा वो गुजराती सिनेमा का भी जाना-माना चेहरा हैं. वहीं एक्ट्रेस के पति रसिक दवे  भी टीवी के जाने-माने एक्टर थे. रसिक दवे को खास तौर पर महाभारत में ‘नंद’ किरदार के लिए जाना जाता था.

रसिक दवे पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे, लेकिन उन्होंने कभी लोगों को उनकी परेशानी का एहसास नहीं होने दिया. वहीं जाते-जाते वो अपनी वाइफ केतकी दवे से बड़ी बात कह गये थे. जिंदगी की आखिरी सांस लेने से पहले रसिक दवे ने केतकी दवे से कहा था कि वो उनके जाने के बाद भी काम करती रहें. अपने पति की कही हुई बातों पर ध्यान देते हुए केतकी दवे काम पर वापस लौट चुकी हैं.

ईटाइम्स से बातचीत के दौरान केतकी दवे कहती हैं कि मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे दुख का हिस्सा बनें. लोगों को अपनी खुशी में शामिल करना चाहिये. आगे बात करते हुए वो कहती हैं कि जब मैं स्टेज पर जाती हूं, तो तुरंत अपने कैरेक्टर में आ जाती हूं. केतकी दवे की निजी जिंदगी का उनके रोल पर असर नहीं पड़ता है. केतकी का कहना है कि शुक्रवार को सूरत में उनका प्ले था, जिसके लिये वो गईं. 28 जुलाई से उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली है.

एक्ट्रेस का कहना है कि किसी भी काम में सिर्फ वो शामिल नहीं होती हैं, बल्कि उसमें कई लोग होते हैं. इसलिये वो कभी नहीं चाहेंगी कि उनकी वजह से कोई दिक्कत आये. केतकी दवे सच में आप बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा और बड़ी मिसाल हैं

Latest articles

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

“2020 राष्ट्रपति चुनाव इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, जाँच कराओ!” डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों उठाई ये ‘जबरदस्त’ मांग?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति...

More like this

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 16 मासूम बच्चों की मौतों को लेकर सरकार पर किया तीखा प्रहार

दिल्ली।बुधवार को दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कफ...