गौसेवा मे तनमनधन से समर्पण की अद्वितीय मिसाल सोनाली पंवार,बड़वाह- गौसेवा सर्वोपरि व अद्वितीय परम सेवा होती है । इस सेवा को व्यक्ति गत देखने का अवसर मिला। मेन हाईवे पर गौबछड़ा बैठा था जो अचानक उठ खड़ा होकर दौड़ने लगा व चार पहियां वाहन के टकराकर घायल हो गया। राहगीरों व गौसेवकों ने तत्काल बछड़े को उठाकर रोड साईड करके सहलाया व पानी पिलाया। सभी ने बहुत सेवा की तथा उपचार के लिए पशु सेवीका को किसी सेवक ने फोन किया तो तुरंत गौरक्षा की परम सेवाभावी व प्रतिमूर्ति आदरणीया मातृशक्ति सोनाली पंवार ने स्वयं के व्यय से त्वरित बेहतर उपचार किया।
घटना की जानकारी मिलते ही मार्ग दर्शन के लिए अजाक्स संघ जिला सचिव तथा क्षेत्रीय पशुपालन विभाग के जिलाध्यक्ष मा. डा.जितेन्द्र सैते ने तत्काल मौका स्थल पर आकर बछड़े के उपचार मे बेहद सहयोग किया। सेवकगणो मे वरिष्ठ पत्रकार व जनसेवक भूपेंद्र सेन. राजपाल सिंह मंडलोई. पुष्पेन्द्र रावल. प्रेमभाई सेन. रघुनाथ सावल्दे. आदि ने बछड़े को उठाकर पास के मंदिर मे उचित ईलाज के लिए सुरक्षित रखा। अब पशुपालन विभाग आवारा मवेशियों का दुर्घटना होने पर अनवरत मौका स्थान जाकर उपचार भी कर रहे है। पशुपालन विभाग की बेहद सराहनीय पहल है।
अदम्य साहसी मा. सोनाली पंवार विगत 4/5 वर्षो से इस सेवा मे निरंतर तत्पर है। आपकी शैक्षणिक योग्यता उच्चतर होकर एमबीए व स्टेनोग्राफर आदि मे निपुण होकर परम सेवाभावी है। आपकी इस जीव प्रेमी निशुल्क व निस्वार्थ सेवा भावना के कारण मा. मुख्यमंत्री जी ने शानदार पुरुस्कृत भी किया है। आवारा मवेशियों की कांजीहाउस व गौशाला मे उचित परवरिश होना चाहिए व पशुओ के मालिकों का भी सहयोग लेना चाहिए। ताकि मेनरोड पर कोई भी दुर्घटनाये ना हो सके। पशु भी आम जनता को घायल करते है जिसमे बुजुर्ग व महिला बच्चे शिकार होते है।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी
इसी प्रकार से विषैले सांपो को जीवित पकड़ने मे जनसेवक माहिर मा. टोनी जी भी अद्वितीय कार्य करते है। इसी तरह के महान जन सेवक कपिल तिवारी गड़बड़ तिवारी भी निजी खर्चे से बरसात मे रोड़ के गड्डे भरना आदि जनकल्याण के कार्य निरंतर करते है । जिससे आमजन को अप्रिय स्तिथि से निजात मिलकर राहत भरा सुकून मिलता है। ऐसे साहसिक कार्य करने वाले महारथियों को बड़े मंचो से सम्मानित भी करना चाहिए। जिससे मानवीय मूल्यों की प्रेरणा जन जन तक पहुंच सके।