9.6 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedबाबा बागेश्वर की शरण में संजय दत्त, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद, बोले-...

बाबा बागेश्वर की शरण में संजय दत्त, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद, बोले- बार-बार यहां आऊंगा…

Published on

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त काफी स्पीरिचुअल हैं. एमपी के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में 15 जून 2024 की शाम को संजय, अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बागेश्वर धाम बालाजी महाराज के दर्शन किए. 15 जून की दोपहर को चार बजे संजय दत्त, मुंबई से निकले थे. शाम साढ़े 6 बजे वो खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर एक्टर का धाम परिवार की ओर से भव्य स्वागत किया गया.

संजय ने लिया बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद
इसके बाद संजय दत्त गाड़ी में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे. संजय दत्त ने सबसे पहले भगवान बालाजी के दर्शन किए और परिक्रमा लगाकर माथा टेका. इसके बाद उन्होंने धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका भी आशीर्वाद लिया. संजय दत्त ने बागेश्वर धाम आकर कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है. यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं. महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं. उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन का सबसे अच्छे वक्त में से एक है. मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा. यह अद्भुत स्थान है. बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है.

बता दें कि संजय दत्त बहुत कम ट्रैवल करते हैं. मुंबई में रहकर वो अपनी फिटनेस और फिल्मों पर ध्यान देते हं. अक्सर ही संजय दत्त अपने जिम वीडियोज सोशल मीडिया पर फैन्स संग शेयर करते नजर आते हैं. इतनी उम्र होने के बावजूद उन्हें एक्सरसाइज को लेकर काफी सतर्क होते देखा गया है. फैन्स भी उनको अपना इंस्पीरेशन मानते हैं. साथ ही उनकी सराहना भी करते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही कई फिल्में आने वाली हैं. काफी पाइपलाइन में हैं. इसमें ‘वेलकम टू द जंगल’ शामिल है. ये 2024 की मोस्ट-अवेटेड फिल्मों में शामिल है. संजय दत्त की ‘घुड़चढ़ी’ का ऐलान भी काफी पहले कर दिया गया था. इसमें उनके अलावा रवीना टंडन और पार्थ समथान भी हैं. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों में एक ‘मास्टर-ब्लास्टर’ भी है. इसमें टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ नजर आएंगे. फिल्म फिरोज नाडियाडवाला बना रहे हैं.

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...

शराब ठेकेदार का आत्महत्या से पहले का वीडियो कहा- साढ़े 7 लाख रुपए महीना मांग रहीं आबकारी अधिकारी

देवास ।शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना का आबकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते...