8 C
London
Saturday, January 17, 2026
HomeUncategorizedअडानी ग्रुप की दो कंपनियों को डीआरआई केस में मिली ट्रिब्यूनल से...

अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को डीआरआई केस में मिली ट्रिब्यूनल से राहत, जानिए क्या था मामला

Published on

नई दिल्ली

डीआरआई मामले में अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को ट्रिब्यूनल से राहत मिली है। सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय ट्रिब्यूनल (CESTAT) के फैसले से इन कंपनियों को राहत मिली है। ट्रिब्यूनल ने समूह से जुड़ी दो फर्मों के खिलाफ ओवर-इनवॉइसिंग आरोपों को रद्द करने वाले न्यायिक प्राधिकरण के आदेश को बरकरार रखा है। पिछले साल जुलाई में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) अडानी समूह से जुड़ी कुछ संस्थाओं की जांच कर रहा है। इसके बाद समूह ने मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सीईएसटीएटी से संपर्क किया। उसने कहा था कि मामले के बारे में स्वतंत्र निदेशकों, लेखा परीक्षकों, वित्तीय संस्थानों और उधारदाताओं से पूछताछ की गई।

इन दस्तावेजों पर आधारित है मामला
ट्रिब्यूनल ने पाया कि विभाग का कथित अधिक मूल्यांकन से संबंधित मामला एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की यूएई शाखाओं से प्राप्त कुछ दस्तावेजों पर आधारित है। हालांकि, भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से विभाग को मिले दस्तावेज सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 138 सी (4) के तहत निर्धारित शर्तों के अनुसार प्रमाणित नहीं थे।

डीआरआई की जांच अपूर्ण
ट्रिब्यूनल ने यह भी पाया कि डीआरआई द्वारा की गई जांच ‘अपूर्ण’ थी। ट्रिब्यूनल ने कहा कि विभाग ने भारतीय बैंकों से प्राप्त दस्तावेज जमा किए, लेकिन वह विदेशी बैंकों को जांच में शामिल करने में विफल रहा। ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा, “विभाग पर यह साबित करने का बोझ था कि रेंमिटेंस की कुल राशि केवल इन दो बैंकों के माध्यम से क्यों थी और किसी अन्य बैंक के माध्यम से नहीं थी। इसलिए, यह जांच अधूरी थी।”

15 मार्च 2014 को डीआरआई ने भेजा था कारण बताओ नोटिस
15 मार्च 2014 को डीआरआई ने एक सामान्य कारण बताओ नोटिस भेजा था। इसमें आरोप लगाया गया था कि दुबई में स्थित एक इकाई ईआईएफ, अडानी पावर महाराष्ट्र लिमिटेड (APML) और अडानी पावर राजस्थान लिमिटेड (APRL) एक दूसरे से संबंधित संस्थाएं थीं। इसके पीछे तर्क यह दिया गया कि ईआईएफ पर विनोद अडानी का स्वामित्व और नियंत्रण था, जो अडानी ग्रुप के एक प्रमोटर हैं। साथ ही वह अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड में एक शेयरधारक भी थे।

Latest articles

महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन

भोपाल।राज्य मंत्रालय सहित पूरे प्रदेश में सोमवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। तृतीय वर्ग...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

तलवार और पत्थर से हमला कर हत्या की कोशिश

भोपाल।कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक पर तलवार और पत्थर से हमला कर...

चलती बाइक से छात्र को गिराकर पीटा

भोपाल।निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।...

More like this

बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत31 मार्च तक सरचार्ज में 100 प्रतिशत तक छूट

भोपाल।मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते...

भेल नगर सलाहकार समिति की बैठक में टाउनशिप की समस्याए उठी

भेल भोपाल ।नर्मदा गेस्ट हाउस, बरखेड़ा स्थित देवी अहिल्या बाई सभागृह में नगर सलाहकार...

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...