11.2 C
London
Monday, January 12, 2026
Homeराज्यपटियाला जेल में सिद्धू क्लर्क और दलेर मेहंदी बने मुंशी, दोनों एक...

पटियाला जेल में सिद्धू क्लर्क और दलेर मेहंदी बने मुंशी, दोनों एक ही बैरक में

Published on

चंडीगढ़,

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी इस समय पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद हैं. दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है. इसके साथ ही दोनों को जेल प्रशासन ने काम भी सौंपा है. जेल में सिद्धू को क्लर्क का काम मिला है. जबकि दलेर को मुंशी को जिम्मेदारी दी गई है. दोनों के केसों में अलग-अलग कोर्ट ने सजा सुनाई है. सिद्धू को एक साल और दलेर को दो साल की सजा सुनाई गई है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोडरेज मामले में दोषी पाए गए हैं. पिछले दिनों उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ा था. बाद में सिद्धू को पटियाला की सेंट्रल जेल भेज दिया गया. वहीं, पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 18 साल पुराने मानव तस्करी के केस में पटियाला की कोर्ट ने दोषी पाया और दो साल की सजा सुनाई है. पुलिस ने दलेर को भी पटियाला की सेंट्रल जेल में रखा है. यहां दलेर और सिद्धू को एक ही बैरक में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक, पटियाला जेल में सिद्धू क्लर्क और दलेर मेहंदी मुंशी बनाए गए हैं. हाल ही में सिद्धू ने जोड़ों में दर्द की शिकायत की है. सिद्धू के लिए शुक्रवार को बैरक में एक बेड (तखतपोस ) दिया गया है. उनको जोड़ों में दर्द की शिकायत बनी हुई है. बताते हैं कि सिद्धू का वजन ज्यादा होने से ये शिकायत आ रही है. ऐसे में उठने-बैठने में परेशानी आ रही है.

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में कैदी नंबर 241383 दिया गया है. सिद्धू बैरक नंबर 10 में रखे गए हैं. एक साल की सजा पाने वाले सिद्धू ने एक दिन की कैद तो बरसों पहले काट ली थी. अब बाकी बचे 364 दिन की कैद वो पटियाला जेल में काट रहे हैं. शुरुआती दिनों में कुछ खास वजहों से सिद्धू जेल में खाना नहीं खा रहे थे. सिद्धू का कहना था कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है, ऐसे में उन्होंने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया. वे जेल की दाल रोटी नहीं खा रहे हैं. वे सिर्फ सलाद खाकर गुजारा कर रहे हैं.

सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्ला का कहना था कि सिद्धू को गेहूं से एलर्जी है. वह गेहूं की रोटी नहीं खा सकते. लंबे समय से वह रोटी नहीं खा रहे हैं, इसलिए उन्होंने स्पेशल डाइट मांगी है. डाइट चार्ट जारी अस्पताल की ओर से जारी डाइट चार्ट में कहा गया है कि सिद्धू रोज सुबह रोजमेरी चाय, सफेद पेठे का आधा ग्लास जूस या नारियल पानी पीएं.

क्या है दलेर मेहंदी का मामला?
2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. उनपर लोगों को गैर कानूनी रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था. कहा गया कि ऐसा करने के लिए दलेर मेहंदी ने लोगों से मोटी रकम वसूल की थी. 1998 और 1999 के दौरान दलेर मेहंदी ने कम से कम 10 लोगों को गैर कानूनी रूप से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में छोड़ दिया था. इसके बाद दलेर मेहंदी और उनके दिवंगत भाई शमशेर सिंह के खिलाफ केस किया गया था. केस दर्ज होने के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ करीबन 35 शिकायतें सामने आई थीं.

Latest articles

‘जी राम जी’ योजना रामराज्य की अवधारणा का प्रतिबिंब : राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल।विकसित भारत–रोजगार आजीविका मिशन की गारंटी (VB जी राम जी) योजना को नए स्वरूप...

मकर संक्रांति पर जंबूरी मैदान में सजेगा आसमान 2,000 पतंगों संग होगा भव्य पतंग महोत्सव

भोपाल।राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और सांस्कृतिक रंगों...

रायसेन रोड आईबीडी रायसिना कॉलोनी के नागरिक ‘मौत की सड़क’ से गुजरने को मजबूर

भोपाल। भेल क्षेत्र अंतर्गत आईबीडी रायसिना कॉलोनी (वार्ड क्रमांक 62), एनआरआई कॉलेज के सामने स्थित...

सोनी समाज ने किया प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं व महिलाओं का सम्मान

भोपाल।भोपाल सर्व स्वर्णकार समाज सम्मान नारी शक्ति सम्मान संगठन के अंतर्गत राजधानी भोपाल में...

More like this

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...

इंदौर में दूषित पेयजल से मौतों का सिलसिला जारी, मसीह समाज प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में दूषित पेयजल से लगातार मौतों की खबरें सामने...

भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी

इंदौर।भारतीय जनता पार्टी की नेत्री एवं पूर्व पार्षद संगीत सोम को बांग्लादेश से जान...