8.7 C
London
Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यनूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक को चाकू से 6 बार...

नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहे युवक को चाकू से 6 बार गोदा, ICU में भर्ती, 2 गिरफ्तार

Published on

सीतामढ़ी

राजस्थान के उदयुपर जैसा मामला अब बिहार के सीतामढ़ी में सामने आया है. यहां एक युवक पर नूपुर शर्मा का वीडियो देखने पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया. वह डीएमसीएच अस्पताल के ICU वार्ट में भर्ती है. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, 2 आरोपी फरार हैं. पुलिस इसे आपसी विवाद की घटना बता रही है, जिसके बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

हमले में घायल युवक अंकित झा नानपुर के बहेरा गांव का रहने वाला है. अंकित के पिता मनोज झा के मुताबिक उनका बेटा पान की दुकान पर पान खाने गया था. इस दौरान वह मोबाइल पर नूपुर शर्मा का वीडियो देख रहा था. तभी वहां, मोहम्मद बिलाल अपने तीन साथियों के साथ आया. वह अंकित के नूपुर का वीडियो देखने पर गुस्सा हो गया.

चेहरे पर उड़ाया सिगरेट का धुआं
आरोपी ने अंकित के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उन्होंने अंकित की दाहिनी कमर के पास चाकू से हमला कर दिया. अंकित के शरीर पर चाकू के छह वार किए गए हैं. मनोज ने बताया कि यही बात उन्होंने पुलिस को बताई थी. ठीक यही बयान दरभंगा में इलाज के दौरान अंकित ने भी दिया है. हालांकि, पुलिस ने एफआईआर में नूपुर शर्मा का नाम हटा दिया है. अंकित के पिता ने हमलावरों की गिरफ्तारी के अलावा सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने पांच को बनाया आरोपी
पुलिस ने मामले में नानपुर गांव के गौरा निवासी मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. वारदात के बाद का एक विडियो सोशल भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच जख्मी युवक नजर आ रहा है. वहां खड़े लोग चाकू मारे जाने की बात कह रहे हैं. साथ ही एक युवक बाइक लेकर निकलने की कोशिश करता दिख रहा है, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बल पूर्वक रोक रखा है.

पुलिस की थ्योरी, दोस्तों के बीच विवाद
इस ममले में पुलिस की अलग ही थ्योरी है. पुपरी डीएसपी विनोद कुमार के मुताबिक पान दुकान पर दो दोस्त पान खा रहे थे, तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. पान की दुकान पर भांग भी बेची जा रही थी. इसी बीच चाकूबाजी शुरू हो गई. मामले में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार करते हुए डीएसपी ने कहा कि यह दो दोस्तों के बीच हुई वारदात है. जख्मी युवक खतरे से बाहर है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया FIR से नूपुर एंगल हटाने का आरोप
मनोज झा ने आरोप लगाया कि FIR में नूपुर शर्मा का नाम नहीं डालें, ये पुलिस की ओर से कहा गया। हमें उनका नाम हटाने के लिए कहा गया। उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। इस बीच सीतामढ़ी हमले में घायल अंकित झा ने कहा कि उस पर 6 बार चाकू से वार किया गया। पीछे से उस पर ये हमला किया गया।

Latest articles

श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई

भोपाल |श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड ब्रांच में मकर संक्रांति, पोंगल एवं लोहड़ी...

मकर संक्रांति पर दादाजी धाम में होंगे धार्मिक व जनसेवा कार्यक्रम

भोपाल ।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर,...

भोपाल में शुरू हुई जल सुनवाई, सभी 85 वार्डों में सुनी गईं शिकायतें

भोपाल ।भोपाल में मंगलवार को पहली बार शहर के सभी 85 वार्डों में ‘जल...

सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की मौत पर परिजनों को 1.45 करोड़ का मुआवजा

भोपाल ।भोपाल में सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल शिवप्रसाद भिलाला की सड़क दुर्घटना में हुई...

More like this

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...

युवा देश का भविष्य और राजस्थान का गौरव: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर ।मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और...

दूषित पेयजल से 21 मौतों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस की ‘न्याय यात्रा’, उमड़ा जनसैलाब

इंदौर।भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण 21 निर्दोष नागरिकों की मौत और हजारों...