9.2 C
London
Saturday, October 25, 2025
Homeअक्षय कुमार ने शादीशुदा मर्दों को दी खास सलाह, बोले- छूता हूं...

अक्षय कुमार ने शादीशुदा मर्दों को दी खास सलाह, बोले- छूता हूं बीवी ट्विकंल खन्ना के पैर

Published on

एक्टर अक्षय कुमार हाल ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आए। इस बार उन्होंने वाइफ ट्विकंल खन्ना नहीं बल्कि एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ शो में एंट्री की थी। करण जौहर के शो में अक्षय कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर यंग एक्ट्रेसेस संग रोमांस और ट्रोलिंग पर बात की। साथ ही अक्षय कुमार ने शादीशुदा मर्दों को एक खास सलाह दी और बताया कि क्यों उन्हें कई बार वाइफ ट्विंकल खन्ना के पैर भी छूने पड़ जाते हैं।

अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल को लेकर किए खुलासे
अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना की शादी को 21 साल पूरे हो चुके हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के आइडल कपल्स में होती है। अक्षय और ट्विकंल खन्ना नेचर में एकदम ऑपोजिट हैं, पर वो अकसर ही रिलेशनशिप गोल्स देते हैं। हर कोई इनकी जोड़ी की तारीफ करता है। अक्षय कुमार ने ‘कॉफी विद करण 7’ में वाइफ ट्विंकल खन्ना से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर कीं। अक्षय ने खुलासा किया कि वह ट्विंकल का इंस्टाग्राम अकाउंट भी स्टॉक करते हैं।

ट्विंकल के बेस्ट फ्रेंड हैं करण जौहर
करण जौहर, ट्विंकल खन्ना के बेस्ट फ्रेंड रहे हैं। अक्षय के ट्विकंल की लाइफ में आने से पहले से दोनों की दोस्ती रही है। हालांकि ट्विंकल खन्ना बेहद ब्लंट हैं और जो मन में आता है मुंह पर बोल देती हैं। इसी वजह से ट्विंकल खन्ना कई बार विवाद में भी फंस चुकी हैं। कुछ समय पहले ट्विकंल खन्ना के लिखे उस आर्टिकल पर विवाद हो गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सक्सेस के बाद अब फिल्ममेकर्स अन्य शहरों के नाम पर फिल्मों के टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए दौड़-भाग कर रहे हैं।

अक्षय ने बताया क्यों ट्विंकल के छूने पड़ते हैं पैर
जब करण जौहर ने अक्षय से पूछा कि वह वाइफ ट्विंकल को किस तरह सपोर्ट करते हैं, तो अक्षय ने कहा, ‘मैं बस कोशिश करता हूं कि उनसे कुछ नहीं कहूं। जब भी वह कुछ लिखती हैं तो उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि वह लाइन क्रॉस न करें। उनके पैर छूता हूं और समझाने की कोशिश करता हूं कि प्लीज लाइन क्रॉस मत करना, नहीं तो प्रॉब्लम हो जाएगी। उन्हें समझाने में ही 2-3 घंटे लग जाते हैं।’

‘कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता कि कल पछताना पड़े’
करण जौहर ने जब पूछा कि क्या ट्विंकल अभी भी वही करती हैं जो उनके मन में आता है तो अक्षय ने कहा कि अब वह ऐसा पहले से कम करती हैं। अक्षय ने कहा कि अगर आप उनकी लिखी कॉपी पढ़ोगे तो एडिट करनी पड़ती है। वह बोले, ‘मैं हाथ जोड़ते हुए उनकी कॉपी एडिट करता हूं। मैं कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिस पर मुझे कल पछताना पड़े।’

ट्विंकल का इंस्टाग्राम स्टॉक करते हैं अक्षय कहा- पता नहीं क्या लिख दें
करण जौहर ने जब अक्षय कुमार से एक ऐसे सेलेब का नाम बताने के लिए कहा जिसका वह इंस्टाग्राम अकाउंट स्टॉक करते हैं तो एक्टर ने वाइफ ट्विंकल का नाम लिया। अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं वाइफ का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करता हूं क्योंकि आप नहीं जानते कि वह क्या लिखने वाली है। मुझे हमेशा ध्यान रखना पड़ता है। हमेशा स्टॉक करना पड़ता है।’

अक्षय की शादीशुदा मर्दों को सलाह- बीवी को खुश रखो
अक्षय कुमार ने आगे शादीशुदा मर्दों को सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि बस अपनी वाइफ की सुनो। सब ठीक रहेगा। इसी तरह की सलाह अक्षय ने न्यूली मैरिड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी दी। अक्षय ने कहा कि वाइफ खुश तो लाइफ भी खुश। रणबीर और आलिया ने इसी साल अप्रैल में शादी की थी और अब दोनों जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं।

Latest articles

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...

ऐबू यूनियन के अल्ताफ अंसारी का स्वागत

भेल भोपाल ।ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन, भोपाल के वरिष्ठ सचिव एवं कर्मठ संगठनकर्ता...

रिटायर्ड कर्मचारियों का स्वागत

भेल भोपाल ।शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी साथियो को भेल इंजीनियर एवं अधिकारी एसोसिएशन...

More like this

भारत को महंगा पड़ सकता है अमेरिका-चीन ‘सीजफायर’, ड्रैगन के सामने कितने दिन टिक पाएंगे हम!

नई दिल्लीघरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से...

नग्न होकर बुजुर्ग को उकसाने वाली लड़की और उसका बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, राजस्थान में ऐसे कर रहे थे गंदी हरकतें

जैसलमेरएक सप्ताह पहले एक कपल जैसलमेर घूमने आया था। सम के धोरों में घूमने...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

हैदराबादलोगों के एक समूह ने हैदराबाद की 'कराची बेकरी' के सामने विरोध प्रदर्शन किया।...