दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 11.64% पहुंची, सामने आए दो हजार से ज्यादा केस

नई दिल्ली

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2202 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण दर 11.64 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में यह लगातार चौथा दिन है जब संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ऊपर रही है। इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके है जबकि 26,321 मरीजों की मौत इस घातक वायरस के कारण हुई है। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 5,637 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,87,037 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 53 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

About bheldn

Check Also

मनमोहन सिंह का LPG मॉडल जिसने बदल दी देश की तस्वीर, नहीं तो कंगाल हो जाता भारत!

नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। …