भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) दिल्ली कॉरपोरेट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर (एमसीएम) की बैठक शनिवार को भेल कारखाने के आईएफएक्स के सभागार में होगी । इस बैठक में डॉ. नलिन सिंघल अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक,सुबोध गुप्ता निदेशक वित्त,सुश्री रेणुका गेरा निदेशक इंडस्ट्रियल सिस्टम एवं प्रोडक्ट्स,उपिंदर सिंह मठारू निदेश पॉवर एवं मानव संसाधन-अतिरिक्त प्रभार,जय प्रकाश श्रीवास्तव निदेशक इंजीनियरिंग,अनुसंधान एवं विकास,एम ईसादौर कार्यपाल निदेशक सहित कंपनी के कार्यपालक निदेशक,कॉरपोरेट ऑफिस के अधिकारी शामिल होंगे ।
शुक्रवार की शाम चेयरमेन सहित सभी डायरेक्टर भोपाल पहुंच चुके हैं । शनिवार की बैठक में कंपनी के कार्यपालक निदेशक अपनी-अपनी यूनिट के प्रोडक्शन की जानकारी देंगे। साथ ही यूनिट व साइटों का रिव्यू भी किया जायेगा । सभी प्रोडक्ट की जानकारी यूनिट के मुखिया बैठक में देंगे। इस वित्तीय वर्ष में कंपनी का प्रोडक्शन को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जायेगा ।
संभवत: कंपनी इस वित्तीय वर्ष में भी लाभ की स्थिति में आ सकती है । रविवार को भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर कारखाने में अफसरों से चर्चा करेंगे। सूत्रों की माने तो कुछ उद्योगपति भी भेल से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर भोपाल आ सकते हैं । इस संंबंध में भेल प्रचार एवं जनसंपर्क विभाग में कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की है ।