14.3 C
London
Wednesday, October 22, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयक्‍या सच हो जाएगी इमरान खान की एनकाउंटर वाली भविष्‍यवाणी? जमान पार्क...

क्‍या सच हो जाएगी इमरान खान की एनकाउंटर वाली भविष्‍यवाणी? जमान पार्क के बाहर फौज की भीड़ देख समर्थकों के होश उड़े

Published on

लाहौर

लाहौर का जमान पार्क इस समय अंतरराष्‍ट्रीय सुर्खियों में छाया हुआ है। यहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का घर है। वही घर जिसमें 40 आतंकियों के छिपे होने की बात बुधवार को कही गई थी। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान अपने घर के अंदर हैं। इमरान ने बुधवार को ही एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्‍होंने दिखाया था कि घर के बाहर पुलिस कीकि भीड़ किस हद तक मौजूद हैं। पंजाब की सरकार की तरफ से इमरान खान को 24 घंटे की डेडलाइन दी गई थी। यह डेडलाइन अब खत्‍म हो गई है। इसके साथ ही ट्विटर पर इमरान के एनकाउंटर तक की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं। खुद इमरान भी कह चुके हैं कि सरकार उनका एनकाउंटर करा सकती है।

जमान पार्क में चलेगा ऑपरेशन!
इस साल 22 मार्च को इमरान ने अपने इसी जमान पार्क वाले घर से कहा था कि उन्‍हें मारने की तैयारी हो चुकी है, आज या कल किसी भी पल उनकी जान ली जा सकती है। इमरान ने दावा किया था कि पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की सरकार उन्‍हें पुलिस एनकाउंटर में उसी तरह से मारने की साजिश कर रही है, जैसी साजिश में मुर्तजा भुट्टो को मारा गया था। एक वीडियो लिंक में इमरान ने यह भविष्‍यवाणी की थी। इमरान ने कहा था कि जमान पार्क में ही उन्‍हें मारने के लिए एक ऑपरेशन चलाया जाएगा। इमरान ने उस समय पंजाब प्रांत के इंस्‍पेक्‍टर जनरल, इस्‍लामाबाद के आईजी और प्‍लान को पूरा करने वाले हैंडलर्स का नाम लिया था।

इमरान ने कही फेक एनकाउंटर की बात
इमरान ने दावा किया था कि जमान पार्क में एक फेक एनकाउंटर में उन्‍हें ढेर किए जाने की प्‍लानिंग हो चुकी है। आज जब जमान पार्क के बाहर इतनी भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौजूद है तो लगता है कि इमरान का डर कहीं सच न साबित हो जाए। हालात भी कुछ इसी तरफ इशारा करते हैं। पाकिस्‍तान के अखबार एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की मानें तो पीटीआई चीफ के घर तक जाने वाले सभी रास्‍ते बंद कर दिए गए हैं। जमान पार्क के बाहर पीटीआई समर्थकों के सारे कैंप्‍स भी हटा दिए गए हैं। सड़क बंद होने की वजह से नागरिकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार की मंजूरी के बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।

कौन थे मुर्तजा भुट्टो
20 सितंबर 1996 को पाकिस्‍तान में मुर्तजा भुट्टो के एनकाउंटर ने दुनिया को स्‍तब्‍ध कर दिया था। मुर्तजा, जुल्फिकार अली भुट्टो के बेटे और देश की पहली महिला पीएम रहीं बेनजीर के भाई थे। ऐसा कहा गया था कि मुर्तजा राजनीति में सक्रिय होने के अलावा अल-जुल्फिकार संगगठन के नेता था। इस संगठन की स्‍थापना सन् 1979 में तब की गई थी जब मुर्तजा के पिता को सत्‍ता से बेदखल कर दिया गया था। इसे पाकिस्‍तान की सरकार एक लेफ्ट विंग वाला आतंकी संगठन करार देती थी। वह अपनी बहन बेनजीर और जीजा आसिफ अली जरदारी के आलोचक थे। कराची में जिस समय मुर्तजा का एनकाउंटर हुआ था, बहन बेनजीर ही पीएम थीं। जिस समय पिता जुल्फिकार को फांसी दी गई मुर्तजा लंदन में रह रहे थे। मुर्तजा का एनकाउंटर कराची के क्लिफ्टन में हुआ था।

घर के करीब हुआ एनकाउंटर
मुर्तजा ने सन् 1981 में एक राजनेता जहूर इलाही चौधरी की हत्‍या और पाकिस्‍तान इंटरनेशनल की कराची से टेकऑफ करने वाले प्‍लेन के हाइजैकिंग की जिम्‍मेदारी ली थी। इस हाइजैकिंग में एक बंधक की मौत हो गई थी। मुर्तजा जिस समय अफगानिस्‍तान में रह रहे थे उन्‍हें मौत की सजा सुनाई गई थी। लेकिन सन् 1993 में वह पाकिस्‍तान वापस लौट आए। इस दौरान बहन बेनजीर के आदेश में उन्‍हें आतंकवाद के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया गया। वह जमानत पर बाहर आए और चुनाव भी लड़ा और जीता। बेनजीर और मुर्तजा के बीच तनाव बढ़ता जा रहा था। एक दिन अचानक कराची के उनके घर के पास हुए एनकाउंटर में उनके मारे जाने की खबर आई। मुर्तजा समर्थकों का कहना था कि बेनजीर के इशारों पर उन्‍हें मारा गया। मुर्तजा के साथ छह और लोगों को ढेर किया गया था।

Latest articles

सीएम डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने की सौजन्य भेंट, मध्यप्रदेश के विकास पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ....

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा— अपनी संस्कृति को सहेजने का संदेश देता हैं गोवंश का संरक्षण

भेल भोपाल ।पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के साक्षात्कार 29 को

नई दिल्ली ।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के चयन के...

पाठक बनें बीएचईएल के डायरेक्टर अनुसंधान एवं विकास

नई दिल्ली ।भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...