भोपाल
जगन्नाथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित चैपिंयनशिप का बुधवार को समापन हुआ। चैंपियनशिप का अंतिम और फाइनल मुकाबला एचजीएम हुर्रिकेंस और टीआरएम लायंस के बीच खेला गया । लायन्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रनों का टारगेट हुर्रिकेंस को दिया हुर्रिकेंस के धाकड़ बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देवेंद्र सोनी 50 रन और भानु प्रताप के तूफानी पारी 48 रन के बदौलत एचजीएम हुर्रिकेंस 9 विकेट से विजेता बना । फाइनल मैच का मैन ऑफ देवेंद्र सोनी रहे। इस टूर्नामेंट के क्लोजिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर अल्पना तिवारी सीएमएस कस्तूरबा हॉस्पिटल और विशेष अतिथि अमर सिंह राठौड़ जनरल सेक्रेटरी एसएमएस, आशीष तिवारी ने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़यों को पुरस्कृत किया ।