14.9 C
London
Tuesday, November 4, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयतीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी,...

तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी, UAE से PM मोदी का चुनावी दांव

Published on

अबु धाबी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर हैं. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम से भारतीय समुदाय के लोगों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मेगा शो को संबोधित किया. ‘अहलन मोदी’ नाम के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत और UAE के बेहतर रिश्तों पर भी जोर दिया. पीएम ने कहा, आज 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में भारत और UAE का रिश्ता एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच रहा है. पीएम बोले, हम एक-दूसरे की तरक्की में सहयोगी हैं.

पीएम बोले हमारा रिश्ता टेलेंट का है, इनोवेशन का है, कल्चर का है. पीएम ने कहा कि आज यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. पीएम ने कहा कि आज एक-एक भारतीय का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का है.

कुछ ऐसा है हमारा भारत
भारत की उपलब्धियों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा भारत इकलौता ऐसा देश है कि जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर अपना झंडा गाड़ दिया है. पीएम बोले कि भारत ऐसा देश है जो अपने पहले ही प्रयास में मंगल तक पहुंच गया. पीएम बोले कि हमारा भारत ऐसा देश है जो एक बार में सौ-सौ सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बना रहा है.

अबू धाबी से ‘मोदी की गारंटी’
PM मोदी ने कहा कि भारत 11वें नंबर से दूसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है. इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है. मोदी की गारंटी आप जानते हैं. मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी. लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए उनकी परेशानियां कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हमने 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्का घर बनाकर दिया है. हमने 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल का कनेक्शन दिया है. हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है.

मोदी ने कहा कि हमने 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी है. गांव-देहात के लोगों को इलाज में दिक्कत न हो, इसके लिए हमने डेढ़ लाख से ज्यादा आरोग्य मंदिर बनवाए हैं. जो लोग बीते दिनों भारत गए होंगे वो जानते हैं कि भारत में कितनी तेजी से बदलाव आ रहा है.

पीएम मोदी ने भारत की उपलब्धियों और ताकतों को गिनाया
संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत की पहचान नए आइडिया और नए इनोवेशन से बन रही है. आज भारत की पहचान एक वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बन रही है. आप सभी भारत में आई डिजिटल क्रान्ति को जानते हैं, उसकी प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है. इसका लाभ आपको भी मिले, हम प्रयास कर रहे हैं.

UAE में जल्द शुरू होगा UPI
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रशंसा दुनियाभर में हो रही है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जल्द ही यूपीआई शुरू होने जा रहा है. इससे यूएई और भारत अकाउंट्स के बीच सीमलेस मूवमेंट संभव हो पाएगा. आप भारत में अपने परिवार के लोगों को और आसानी से पैसे भेज पाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब अबू धाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का ऐतिहासिक समय आ गया है. भारत-यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है. मैं अंतरिक्ष में समय बिताने वाले यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री को बधाई देता हूं. यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने इतिहास रच दिया था. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय अतंरिक्ष स्टेशन पर स्पेसवॉक करने वाले पहले अरब यात्री बनने का कीर्तिमान है.

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...