जोधपुर,
राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी आवासीय कॉलोनी में पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया कि मैंने मर्डर कर दिया है, आ जाओ. कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पुष्टि करने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचित किया.
सूचना पाकर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव और थानाधिकारी हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच शक को लेकर विवाद होने लगा था. पति को अपनी पत्नी का फोन पर बात करना पसंद नहीं था. इसको लेकर दोनों के बीच तकरार होती थी. ऐसे ही किसी विवाद के बाद रेखा अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. वह शुक्रवार दोपहर को बच्चों को अपने मायके में ही छोड़कर अकेले ससुराल वापस आई थी.
थानाधिकारी हनुमान सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आशापूर्णा नैनो मैक्स कॉलोनी में रहने वाले सूरज ने अपनी पत्नी रेखा के गले पर कैंची से वार करके उसकी हत्या कर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वह घर के बाहर हाथ में कैंची लेकर बैठा था. पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और रेखा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
रेखा के परिजनों ने सूरज के खिलाफ अपनी बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. सूरज मूलत: मेड़ता रोड का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि रेखा का दूसरा विवाह गत वर्ष नवंबर में आरोपी के साथ हुआ था. दोनों कुड़ी क्षेत्र में रहने लगे, लेकिन ससुराल से अनबन होने के बाद आशापूर्ण कॉलोनी में शिफ्ट हो गए थे. सूरज डॉग केयर सेंटर में काम करता है, जबकि रेखा गृहिणी थी.