भोपाल।
अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम डागोर ने भोपाल के वरिष्ठ समाजसेवी युवा नेता विशाल कल्याणें को संस्था में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर राधे श्याम मीणा, प्रेमचंद चौहान, जयप्रकाश चौधरी, जीवन लाल भाग्य बन, मुकेश लोट, सुदेश कल्याणी, गोपाल धूलिया, रवि चौधरी, संतोष पथरोल, खेमचंद करोसिया, विकास कल्याणी, अरविंद धूलिया, गोविंद सांवरिया, पहलाद सांवरिया, चिमन कल्याणें ने बधाई दी है।