AAP विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में कैसे लगी गोली? घरवालों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी

चंडीगढ़,

पंजाब में लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार की रात एक दुखद घटना में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि यह हादसा लाइसेंसी पिस्टल की सफाई के दौरान हुआ. अचानक गोली चली और विधायक के सिर में लग गई. इसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिवार और पुलिस के अनुसार, यह एक एक्सीडेंटल फायर था. गोगी की मौत से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में अकेले थे और पिस्टल की सफाई कर रहे थे. इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर में लगी. इसके बाद परिजनों ने देखा तो तुरंत उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. लुधियाना डीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने कहा कि परिवार के घर में मौजूद लोगों ने बताया है कि आप विधायक गुरप्रीत गोगी के खुद के ही एक्सीडेंटल फायर से सिर में गोली लगने से मौत हो गई. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके शव को डीएमसी अस्पताल में रखवा दिया गया है.

गुरप्रीत गोगी ने साल 2022 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. उन्होंने लुधियाना वेस्ट सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था. उनके निधन से पार्टी और समर्थकों को बड़ा झटका लगा है.

हालांकि परिवार और पुलिस इसे हादसा बता रहे हैं, लेकिन इस मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सवाल है कि क्या वाकई यह एक्सीडेंटल फायर था या किसी प्रकार की चूक हुई? क्या गोगी की लाइसेंसी पिस्टल सही स्थिति में थी? क्या यह घटना पिस्टल की सफाई करते समय हुई या कोई और वजह है?

मनीष सिसोदिया बोले- गोगी का जाना हमारे लिए बड़ी क्षति
गोगी की मौत पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह हमारे लिए बड़ी क्षति है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया पर संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने X पर लिखा- पंजाब के लुधियाना पश्चिम से हमारे साथी और विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की खबर बेहद दुखद है.

सिसोदिया ने आगे लिखा- गोगी जी ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम किया. उनका जाना हम सभी के लिए बड़ी क्षति है. इस दुखद घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मौत से कुछ घंटे पहले गुरप्रीत गोगी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां और आप सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के साथ ‘बुद्धा नाला’ की सफाई को लेकर एक बैठक की थी.

About bheldn

Check Also

प्रयागराज: 13 साल की लड़की की दीक्षा को लेकर जूना अखाड़ा में विवाद, महंत और नाबालिग को किया गया निष्कासित

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जूना अखाड़ा में हाल ही में संन्यासिनी बनने के …