18.3 C
London
Monday, August 4, 2025
Homeभोपालट्रांसफर के बाद सरकारी सामान भी लाद ले गईं थीं CEO मैडम,...

ट्रांसफर के बाद सरकारी सामान भी लाद ले गईं थीं CEO मैडम, जिले के बड़े ‘कांड’ में आया था नाम

Published on

रायसेन:

जिले की पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा पर सरकारी सामान ले जाने का आरोप लगा है। ट्रांसफर के बाद उन्होंने ऑफिस का सामान ऑटो में भरकर ले गईं। उन पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप थे। 84 दिनों की हड़ताल के बाद उन्हें पद से हटाया गया था। जनपद पंचायत ने उन्हें नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने सिर्फ बेड के बारे में ही जवाब दिया। अब वर्तमान सीईओ ने उनके खिलाफ़ FIR दर्ज कराने को कहा है।

औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की थीं सीईओ
युक्ति शर्मा, जो रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत की पूर्व सीईओ थीं, विवादों में घिर गई हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनका ट्रांसफर शिवपुरी कर दिया गया था। लेकिन ट्रांसफर के बाद, उन्होंने सरकारी सामान, जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, इंडक्शन, कुकर, बेड, गद्दा आदि, ऑटो में भरकर ले जाने का आरोप है। इस हरकत के बाद, वर्तमान सीईओ वृंदावन मीणा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

पहले से लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप
युक्ति शर्मा पर पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। कथित तौर पर सरकारी कामों में उन पर कमिशनखोरी के आरोप थे। जनपद सचिवों और कर्मचारियों ने उनके खिलाफ 84 दिनों तक हड़ताल की थी। इसके दबाव में आकर, सरकार ने 27 अगस्त 2024 को उनका तबादला शिवपुरी के पोषण आहार संयंत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कर दिया। लेकिन तबादले का आदेश मिलते ही, उन्होंने कथित तौर पर कार्यालय का सामान ऑटो में लादकर वहां से चली गईं।

जनपद कार्यालय ने भेजा नोटिस
जनपद पंचायत कार्यालय ने युक्ति शर्मा को दो बार नोटिस भेजा। पहला नोटिस 4 अक्टूबर 2024 को और दूसरा 3 मार्च 2025 को भेजा गया। नोटिस में उन्हें सरकारी सामान वापस करने के लिए कहा गया था। कई ज़रूरी चीजें, जैसे कंप्यूटर, सीपीयू, प्रिंटर, इंडक्शन, कुकर, बेड और गद्दा, ऑफिस से गायब थे। हालांकि, युक्ति शर्मा ने सिर्फ बेड के बारे में ही जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि अगर इसका जनपद में कोई आधिकारिक बिल है तो दिखाया जाए। दूसरी तरफ, कर्मचारियों का कहना है कि बेड कुछ सचिवों ने खुद उपलब्ध कराया था, ताकि सीईओ अपनी बच्ची के साथ आराम कर सकें।

एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए
इस मामले में अब वर्तमान जनपद सीईओ वृंदावन मीणा ने कार्रवाई करने का फैसला लिया है। उन्होंने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर पूर्व सीईओ युक्ति शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया है। इस पत्र की एक कॉपी रायसेन कलेक्टर को भी भेजी गई है। थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Latest articles

भोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन— शक्ति नगर ब्रांच में ऋण मेला का आयोजन

भेल भोपालभोपाल को—ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक लिमिटेड कमजोर आय वर्ग के श्रमिकों को देगी लोन...

दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में सोमवार को सामूहिक रुद्राभिषेक का होगा आयोजन,दादाजी धाम मंदिर...

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी बड़वाह

सरपंच के खिलाफ कार्रवाई न होने से नाराज़ पटवारी, 4 अगस्त से सामूहिक अवकाश...

More like this

अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ 

भेल भोपाल।अयोध्या बायपास पर “DA POLO” मेन्स अपैरल्स स्टोर का भव्य शुभारंभ,राजधानी भोपाल में...

राकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने

भोपालराकेश बाथम भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष बने,भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के...