16.4 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeकॉर्पोरेटपेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स बढ़ने से खजाने में आएंगे 32,000 करोड़, लेकिन राज्‍यों...

पेट्रोल-डीजल पर टैक्‍स बढ़ने से खजाने में आएंगे 32,000 करोड़, लेकिन राज्‍यों को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, क्‍यों?

Published on

नई दिल्‍ली:

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले SAED यानी स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया है। इसमें 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। यह बदलाव मंगलवार से लागू है। इस बढ़ोतरी से सरकार के खजाने में हर साल लगभग 32,000 करोड़ रुपये आने का रास्‍ता साफ होगा। हालांकि, सरकार का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर नहीं पड़ेगा। BED यानी बेसिक एक्साइज ड्यूटी की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। SAED से मिलने वाला पैसा टैक्स के डिविजिबल पूल का हिस्सा नहीं होता है। यानी इसमें से एक भी पैसा राज्‍यों को नहीं जाएगा।

सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी को 11 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 13 रुपये कर दिया है। इसी तरह, डीजल पर यह शुल्क 8 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। सरकार का यह आदेश मंगलवार से लागू होगा।

सालाना 16,000 करोड़ लीटर की खपत
देश में हर साल लगभग 16,000 करोड़ लीटर पेट्रोल और डीजल की खपत होती है। इसलिए, एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी से सरकार को 32,000 करोड़ रुपये तक का फायदा हो सकता है। सरकार का मानना है कि इस बढ़ोतरी से सरकारी खजाने को काफी मदद मिलेगी।

हालांकि, टैक्स में किसी भी बदलाव का असर आमतौर पर ग्राहकों पर पड़ता है. लेकिन, इस बार सरकार ने कहा है कि एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी का असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर नहीं पड़ेगा। इसका मतलब है कि आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे।

केंद्र सरकार के टैक्‍स का भार क‍ितना?
अब पेट्रोल पर केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स का कुल भार 19.9 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 21.9 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसमें 1.40 रुपये प्रति लीटर मूल उत्पाद शुल्क, 13 रुपये स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 2.50 रुपये कृषि उपकर और 5 रुपये सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर शामिल है।

इसी तरह, डीजल पर केंद्र सरकार के टैक्स का कुल भार 15.80 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 17.80 रुपये हो गया है। इसमें 1.80 रुपये प्रति लीटर बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी, 10 रुपये स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 4 रुपये एग्री सेस और 2 रुपये सड़क एवं बुनियादी ढांचा उपकर शामिल है। डीजल पर भी कई तरह के टैक्स लगते हैं। इससे इसकी कीमत बढ़ जाती है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

GST Council Meeting: क्या 12% और 28% टैक्स स्लैब खत्म होंगे?GST Council Meeting: 

GST Council Meeting:आज से दो दिनों तक चलने वाली जीएसटी (GST) काउंसिल की 56वीं...

EPFO का बड़ा फैसला: डैथ रिलीफ फंड अब ₹15 लाख, हर साल 5% बढ़ेगी राशि

नई दिल्ली। EPFO : कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर...