13.2 C
London
Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यकराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस...

कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद

Published on

हैदराबाद

लोगों के एक समूह ने हैदराबाद की ‘कराची बेकरी’ के सामने विरोध प्रदर्शन किया। ऐसा यहां बीते दिनों से रोज हो रहा है। कोई न कोई संगठन, हिंदू संगठन और स्थानीय लोग कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। हाथों में तिरंगा लिए और गले में भगवा गमछा डाले लोग कराची बेकरी के सामने पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं। शमशाबाद स्थित कराची बेकरी स्टोर के सामने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। रविवार को यह मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों ने दुकान के नाम वाले बोर्ड को डंडे से मारकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगाया।

इधर विवाद बढ़ने पर बेकरी के मालिकों ने दुकान के बाहर लगे बोर्ड को आधा ढक दिया। उन्होंने इसे इस तरह के ढका कि उसका कराची छिप गया और सिर्फ बेकरी नजर आ रहा था। वहीं कराची बेकरी के आसपास भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

पुलिस में दर्ज हुआ केस
आरजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उन पर दुकान के सामने विरोध प्रदर्शन करके ग्राहकों को बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। शहर स्थित कराची बेकरी एक ब्रांड है और उनकी बेकरी की चेन है। बेकरी के मालिकों ने पहले स्पष्ट किया था कि उनकी बेकरी सौ फीसदी भारतीय ब्रांड है।

बंटवारे के बद भारत आए खानचंद ने की थी स्थापना
कुछ समूह पाकिस्तान के एक शहर के साथ इसके संबंध का हवाला देते हुए नाम बदलने की मांग कर रहे हैं। पिछले सप्ताह विशाखापत्तनम में भी विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें भारत और पड़ोसी देश के बीच संघर्ष के बीच कराची बेकरी का नाम बदलने की मांग की गई थी। कराची बेकरी के प्रवर्तक राजेश रामनानी और हरीश रामनानी ने कहा कि उनके ब्रांड की स्थापना 1953 में हैदराबाद में उनके दादा खानचंद रामनानी ने की थी। वह भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आ गए थे।

‘कराची ब्रांड हमारा इतिहास’
राजेश और हरीश ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, पुलिस महानिदेश (डीजीपी) और पुलिस से कराची बेकरी की ब्रांड पहचान को बनाए रखने व किसी भी जबरन नाम परिवर्तन को रोकने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। हमारा नाम हमारे इतिहास का हिस्सा है, हमारी राष्ट्रीयता का नहीं। वास्तविकता यह है कि यह भारत के हैदराबाद का ब्रांड है।

Latest articles

भेल क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली रैली

भेल भोपाल । श्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष अंतर्गत पूरे भारत में...

भेल में जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन

भेल भोपाल ।वित्त विभाग, बीएचईएल , भोपाल के तत्वावधान में,जीएसटी जागरूकता एवं अनुपालन विषय...

भेल में साइकिलिंग का आयोजन

भेल भोपाल ।बीएचईएल, भोपाल के तत्वावधान में आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान के...

विजय नगर गृह निर्माण समिति एक आदर्श संस्था : राज्यमंत्री कृष्णा गौर—12 लाख का लाभांश वितरण

भोपाल।विजय नगर गृह निर्माण समिति शहर की एक ऐसी संस्था है, जिसने अनुशासन,...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...