Housefull 5: अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 5 को रिलीज़ हुए आज 16 जून को 11 दिन हो गए हैं और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. वहीं कमल हासन की फ़िल्म ठग लाइफ भी टिकट खिड़की पर है जिसे रिलीज़ हुए 12 दिन हो चुके हैं. हालांकि कमल हासन की फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है और इसकी कमाई लगातार गिर रही है. इसी बीच इन दोनों फ़िल्मों की कमाई के ताज़ा आंकड़े सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं किस फ़िल्म ने अब तक कितनी कमाई की है?
Housefull 5 की दमदार कमाई और पकड़
अक्षय कुमार की फ़िल्म हाउसफुल 5 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इस फ़िल्म ने रिलीज़ के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹3.68 करोड़ का बिज़नेस किया है. 10वें दिन के कलेक्शन की तुलना में फ़िल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई है लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा है. यह हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पॉपुलैरिटी को दर्शाता है जहाँ दर्शकों को कॉमेडी और मनोरंजन का भरपूर डोज़ मिल रहा है.
कमजोर पड़ती ‘ठग लाइफ’ की रफ़्तार
वहीं, कमल हासन की फ़िल्म ठग लाइफ की कमाई की बात करें तो इस फ़िल्म ने 12वें दिन सिर्फ़ ₹0.29 करोड़ का बिज़नेस किया है. ठग लाइफ की कमाई लगातार गिर रही है, जो फ़िल्म के लिए चिंता का विषय है. इतने बड़े स्टार कमल हासन के होने के बावजूद फ़िल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है. यह दिखाता है कि सिर्फ बड़े नाम से ही नहीं, बल्कि कंटेंट भी दर्शकों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाता है.
दोनों फ़िल्मों का अब तक का कुल कलेक्शन
आपको बता दें कि इन दोनों फ़िल्मों की कमाई के ये आंकड़े शुरुआती और अनुमानित हैं और इनमें बदलाव हो सकता है. अगर हम इनकी कुल कमाई की बात करें तो हाउसफुल 5 ने अब तक कुल ₹157.93 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है. वहीं फ़िल्म ठग लाइफ ने कुल ₹46.84 करोड़ की कमाई की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन फ़िल्मों की कमाई कहाँ जाकर रुकती है और क्या ‘हाउसफुल 5’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.
27 जून को होगा बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश
वहीं अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो 27 जून को कई फ़िल्में टिकट खिड़की पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इस बार बॉक्स ऑफिस पर एक सुपर क्लैश होने वाला है, जहाँ कई बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होंगी. 27 जून को रिलीज़ होने वाली फ़िल्मों की लिस्ट में काजोल की फ़िल्म ‘मां’ मनचू विष्णु की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘कन्नप्पा’ सोनाक्षी सिन्हा की फ़िल्म ‘निकिता रॉय’ शामिल हैं. यह आने वाले हफ़्तों में बॉक्स ऑफिस की जंग को और भी रोमांचक बना देगा.
किस फ़िल्म की होगी सबसे दमदार ओपनिंग
इसके अलावा, फ़िल्म ‘ज्ञानवापी फ़ाइल्स’ और रेखा की सुपरहिट फ़िल्म उमराव जान भी दोबारा रिलीज़ होने वाली है. एक साथ इतनी सारी फ़िल्मों के रिलीज़ होने का सीधा असर हाउसफुल और ठग लाइफ’के कलेक्शन पर पड़ेगा. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी फ़िल्मों में से कौन सी फ़िल्म सबसे ज़्यादा ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस में एंट्री करती है और बॉक्स ऑफिस पर बाज़ी मारती है.
अस्वीकरण: यहाँ दिए गए कमाई के आंकड़े विभिन्न बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल्स और अनुमानित रिपोर्टों पर आधारित हैं. इन आंकड़ों में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करें.