नई दिल्ली
हरिद्वार यूनिट के ऑगस्टिन ज़ाक्सा बने दिल्ली कारपोरेट एचआर के महाप्रबंधक,ऑगस्टिन ज़ाक्सा महाप्रबंधक (एचआर), एचईईपी और सीएफएफपी, हरिद्वार को नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया है। वे अपना कार्यभार संतोष कुमार गुप्ता को सौंपेंगे, उन्हें एजीएम से जीएम के पद पर पदोन्नति पर एचईईपी, भोपाल से एचईईपी, हरिद्वार में हेड (एचआर), एचईईपी और सीएफएफपी, हरिद्वार के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
ऑगस्टिन ज़ाक्सा, कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यभार ग्रहण करने पर महाप्रबंधक (एचआर- औद्योगिक संबंध, निगम स्थापना और डीएजी), कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली के पद पर नामित किए गया है। वह अब से ईडी (एचआर), नई दिल्ली को रिपोर्ट करेंगे।