भेल भोपाल
शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी हुई रायसेन रोड की ग्राम पंचायत पड़रिया काछी के शासकीय हाईस्कूल की कक्षा नौवीं की 25 छात्रा—छात्राओं को विधायक रामेश्वर शर्मा की अनुशंसा पर पड़रिया हाईस्कूल में 10 से 12 किलोमीटर दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं को क्षेत्रीय जनपद सदस्य संतोष प्रजापति ने प्राचार्य श्रीमती रानी पाल एवं सरपंच रोशनी आकाश इंदौरिया की उपस्थिति में 12 छात्र एवं 13 छात्रों को साइकिल वितरण की।
यह भी पढ़िए: डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन
इस अवसर पर प्राचार्य ने जनपद सदस्य संतोष विश्वकर्मा का फूल माला से स्वागत किया। साइकिल वितरण के अवसर पर हाई स्कूल के शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।