भेल भोपाल
राजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ लाठियाँ बरसाने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा कि हरदा की धरती पर अंग्रेजों की याद दिलाने वाली यह दमनकारी कार्यवाही सीधे-सीधे सरकारी तानाशाही का प्रमाण है।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर
जिसके विरोध में विजय मार्केट में प्रदेश के मुख्यमंत्री और तानाशाह सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर मुजाहिद सिद्धिकी, आरएस ठाकुर, जेके पाठक, जीत राजपूत, रामपाल धोसले, उदय वीर सिंह, उपेंद्र सिंह, सुशील प्रजापति, गंगा भिलाला, अर्जुन परमार सहित सैकड़ों कांग्रेस जन शामिल हुए।