भेल भोपाल
मंत्री कृष्णा गौर ने शासकीय प्राइमरी व मिडिल स्कूल के 200 बच्चों को बांटे बैग,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर ने शासकीय प्राइमरी स्कूल बीडीए कॉलोनी एवं अमरावत खुर्द में स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए। आयोजक अतुल कुमार अंजान ने बताया कि मंत्री कृष्णा गौर के नेतृत्व में विगत पांच वर्षों से बीडीए एवं अमरावत खुर्द में बच्चों को विभिन्न तरह की सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा, संकुल प्राचार्य स्मिता मेश्राम, अर्पिता सिंह चौहान, डॉक्टर करण सिंह, स्कूल प्राचार्य शोभना उपाध्याय सहित भाजपा के मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।