भेल भोपाल
बीएचईएल की डायरेक्टर सुश्री बानी वर्मा ने सीएनसी राउटर मशीन की राष्ट्र को समर्पित — ट्रांसफार्मर विभाग का किया दौरा, ट्रांसफार्मर को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,बीएचईएल भोपाल यूनिट में मंगलवार को सुश्री बानी वर्मा, निदेशक (आईएस एंड पी) ने ट्रांसफार्मर विभाग का दौरा किया और विभाग में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की । अपने विजिट के दौरान उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता और उत्पादन प्रक्रियाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। पीके उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित थे।
सुश्री वर्मा ने नवनिर्मित प्रेसबोर्ड इंसुलेशन प्रोसेसिंग सुविधा के तहत स्थापित सीएनसी राउटर मशीन राष्ट्र को समर्पित किया। इस नई सुविधा से इंसुलेशन प्रोसेसिंग के कार्यों में उल्लेखनीय सुविधा और गति आएगी। इस अवसर पर वीके बस्सी, ईडी-आरओडी, राकेश सिंह, ईडी-टीबीजी, रूपेश तैलंग, एसके महाजन, जीपी बघेल महाप्रबंधकगण, अन्य महाप्रबंधक, टीसीबी विभाग के अधिकारी, कर्मकार एवं विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए:ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस शाह का विपक्ष पर गुस्सा जानें क्या कहा राजनाथ सिंह ने
सुश्री वर्मा ने ट्रांसफार्मर विभाग में चल रही कैपेक्स परियोजनाओं का निरीक्षण किया तथा ब्लॉक-3 और एनटीबी में निर्माणाधीन ट्रांसफार्मरों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कैपेसिटर विभाग की विनिर्माण गतिविधियों की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान निर्मित 10वें 500 एमवीए, 765 केवी ट्रांसफार्मर पावरग्रिड, नवसारी के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।