बालाघाट।
वाहन ने 8 साल के बच्चे को टक्कर मारी, मौत तेज रफ्तार पुलिस वाहन ने एक 8 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा लांजी थाना क्षेत्र के भिमोड़ी गांव में रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ। मृतक बच्चे का नाम राजकुमार गरुड़े बताया गया है।
बच्चे की मौत के बाद गांव के लोग गुस्से में आ गए और वाहन के ड्राइवर व उसमें सवार सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट की, यहां तक कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए। सोमवार को मृतक के परिजन अस्पताल में जमकर हंगामा करने लगे और प्रशासन से मुआवजे की मांग की।
यह भी पढ़िए: हमारे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था बनी चर्चा का विषय- ईडी भोपाल
हंगामे की सूचना पर विधायक राजकुमार करोसिया, एसडीएम कमल सिंह, एसडीओपी अभिषेक परिहार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजन को समझाइश देकर अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि और सरकारी योजनाओं के तहत हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए।