भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट के ब्लॉक—3 में आर्द्रता नियंत्रित वातानुकूलित कक्ष का उदघाटन बीएचईएल भोपाल के ट्रांसफॉर्मर ब्लॉक-3 में आर्द्रता नियंत्रित वातानुकूलित कक्ष का उदघाटन प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल ने किया। भारत में पावर ट्रांसफार्मर बाजार में बीएचईएल अग्रणी है ।
यह भी पढ़िए: 10 लाख के 35 मोबाइल बरामद
इस नई सुविधा के उपयोग से 400 केवी और 765 केवी श्रेणी के बीएचईएल निर्मित ट्रांसफार्मरों और रिएक्टरों की गुणता और विश्वसनीयता में और सुधार होगा। इस अवसर पर रूपेश तैलंग, एसके महाजन, आशीष ओरंगाबादकर, जीपी बघेल, राजेश अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।