16.1 C
London
Monday, November 3, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयRussia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Published on

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल 9M729 को लेकर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है. यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस इस मिसाइल का इस्तेमाल उसके खिलाफ कर रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री त्सिबहा के अनुसार, अगस्त 2025 से रूस ने इस मिसाइल का उपयोग 23 बार किया है, जिसमें 5 अक्टूबर 2025 को 600 किलोमीटर दूर लाप्यिवका गाँव पर हमला भी शामिल है.

इस मिसाइल की मारक क्षमता और तैनाती ने नाटो (NATO) और यूरोपीय देशों के लिए खतरा बढ़ा दिया है.

1. 9M729 मिसाइल की मुख्य विशेषताएँ

रूस की इस क्रूज़ मिसाइल को नाटो में SSC-8 या ‘स्क्रूड्राइवर’ कोडनेम दिया गया है.

  • लंबाई और इंजन: यह मिसाइल 6 से 8 मीटर लंबी है और TRDD P-95-300 या RDK-300 टर्बोजेट इंजन से संचालित होती है.
  • मार करने की क्षमता: यह सबसोनिक (Subsonic) मिसाइल है और यह 50 मीटर की ऊँचाई तक उड़ सकती है, जिससे इसे इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है.
  • वॉरहेड: यह 500 किलोग्राम का पारंपरिक (Conventional) या परमाणु वॉरहेड (Nuclear Warhead) ले जाने में सक्षम है.
  • मार्गदर्शन प्रणाली: इसमें INS (Inertial Navigation), GPS/GLONASS और डिजिटल सीन मैपिंग (DSMCM) जैसी आधुनिक मार्गदर्शन प्रणालियाँ हैं.

2. अमेरिका के साथ विवाद की जड़ क्या है?

रूस की यह मिसाइल इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (INF) संधि के उल्लंघन के कारण विवादों में रही है.

  • INF संधि का उल्लंघन: यह मिसाइल (9M729, या GLCM) एनपीओ नोवाटोर (NPO Novator) द्वारा विकसित की गई है.1
  • मारक क्षमता पर मतभेद: अमेरिका का दावा है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 2,500 किलोमीटर तक है, जो संधि का उल्लंघन है. वहीं, रूस ने इसकी रेंज को 480 किलोमीटर तक सीमित बताया है.
  • संधि से अमेरिका का बाहर होना: अमेरिका ने रूस के दावों को झूठा बताते हुए, 2019 में इस संधि से खुद को बाहर कर लिया था.

3. यूरोप और नाटो के लिए बढ़ा खतरा

यूक्रेन युद्ध में इस मिसाइल के इस्तेमाल ने यूरोपीय देशों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.

  • रणनीतिक चेतावनी: यूक्रेन का दावा है कि ब्रयांस्क से लॉन्च होने के बाद यह मिसाइल स्वीडन, फिनलैंड और यूके जैसे यूरोपीय देशों को निशाना बना सकती है.
  • परमाणु क्षमता: युद्ध विशेषज्ञों का मानना है कि परमाणु वॉरहेड से हमला करने की क्षमता इस मिसाइल को रूस के लिए एक बड़ा रणनीतिक हथियार बनाती है.
  • युद्ध लंबा खींचने का साधन: यह मिसाइल रूस को युद्ध लंबा खींचने और नाटो देशों को यूक्रेन का समर्थन करने से डराने का एक साधन है.

यह भी पढ़िए: Relationship Tips: शादी के लिए कितना ‘एज गैप’ सही है? जानें रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लड़के-लड़की की उम्र में कितना अंतर होना…

4. अमेरिका ने क्यों दी परमाणु परीक्षण की धमकी?

इस मिसाइल के इस्तेमाल के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने परमाणु परीक्षण फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.

  • शक्ति प्रदर्शन: अमेरिका अब परमाणु परीक्षण करके रूस सहित सभी देशों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता है.
  • युद्ध की स्थिति में निर्णय: ताकि युद्ध की स्थिति में सूचित निर्णय (Informed Decisions) लिए जा सकें.

Latest articles

ठेका श्रमिकों और भेल कर्मचारियों के मोबाइल ले जाने पर लग सकता है बैन

भोपाल।बीएचईएल प्रबंधन कारखाना परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा सकता है। ठेका...

Health Tips: माइग्रेन या टेंशन हेडेक? एक्सपर्ट की सलाह: दर्द बढ़ाने वाली इन 5 चीज़ों को आज ही छोड़ दें, खान-पान की गलती है...

Health Tips: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सिरदर्द (Headache), माइग्रेन (Migraine) और तनावजन्य...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...