भेल भोपाल ।
बीएचईई थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को—ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष बसंत कुमार द्वारा एसबीआई एचईटी बैंक द्वारा संस्था के खातों को फ्रीज़ किए जाने के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय, जबलपुर में दायर WRIT PETITION पर आज महत्वपूर्ण फैसला आया है। माननीय उच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए बैंक द्वारा खातों को फ्रीज़ करने की कार्रवाई को सही ना मानते हुए और तुरंत प्रभाव से संस्था के बैंक खातों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़िए: कस्तूरबा अस्पताल भोपाल ने मनाया 59वां स्थापना दिवस
अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि बैंक की इस कार्रवाई से संस्था के रेगुलर काम प्रभावित हो रहे थे और सदस्यों तक सेवाएं पहुंचाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। कोर्ट के इस फैसले से संस्था के सदस्यों में ख़ुशी की लहर है एवं सदस्यों का कहना है की सत्य परेशान हो सकता है परन्तु पराजित नहीं। संस्था माननीय उच्च न्यायालय के इस न्यायपूर्ण फैसले का स्वागत करती है और आभार व्यक्त करती है। यह जनाकारी खुद संस्था के अध्यक्ष बंसत कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है ।
