भेल भोपाल।
शहर के प्रतिष्ठित कस्तूरबा अस्पताल ने अपने 59वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर अस्पताल की उपलब्धियों, भविष्य के योजनाओं और मरीज-केंद्रित सेवाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पार्चना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति इसके योगदान की सराहना की। अस्पताल प्रशासन ने पिछले एक वर्ष में किए गए प्रमुख सुधारों — आधुनिक उपकरणों की स्थापना, आउटरीच क्लीनिकों का विस्तार और आपातकालीन देखरेख प्रणाली को मजबूत करने — का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।
अस्पताल के प्रमुख ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य न केवल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सकीय सेवाएँ देना है, बल्कि समाज के जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है उनके पास पहुँच बनाना भी है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्ष में अस्पताल में कुछ नई विशेषज्ञ क्लीनिक और टेली-मेडिसिन सुविधाओं का शुभारंभ योजना में शामिल है ताकि दूर-दराज़ के मरीजों को भी बेहतर इलाज मिल सके। कार्यक्रम में अस्पताल के कई वरिष्ठ स्टाफ और नर्सों को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। कर्मचारियों ने मिलकर मरीजों के प्रति अपना समर्पण दोहराया और सामूहिक प्रयासों के महत्व पर ज़ोर दिया।
