भोपाल।
अस्मिता वेलफेयर समिति द्वारा संचालित शिक्षा केंद्रों एवं सुखवाड़ा आश्रम का अवलोकन डॉ. विजय पंडित, संस्थापक क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी मेरठ एवं आयोजक नेपाल-भारत साहित्य महोत्सव तथा सुरेश सोनपुरे, चर्चित कवि एवं सेवा निवृत्त अधिकारी, बीएचईएल भोपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्मिता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शिक्षण केंद्रों में बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अशोक डहारे, अध्यक्ष निर्मल बोवाड़े, डॉ. विजय पंडित एवं सुरेश सोनपुरे उपस्थित रहे। साथ ही अतीक्ष के सौजन्य से बच्चों को टॉफी एवं गन्ने भी वितरित किए गए।
Read Also: बीएचईएल कारखाने के एफसीएक्स विभाग में ठेकेदारों के बल्ले—बल्ले
इससे पूर्व मेरठ से पधारे अतिथि डॉ. विजय पंडित का वल्लभ डोंगरे, साहित्यकार एवं पर्यावरण प्रेमी द्वारा सुखवाड़ा आश्रम में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अस्मिता वेलफेयर द्वारा निर्मित कपड़े का बैग एवं वाग्देवी के प्रतीक स्वरूप पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। शिक्षा केंद्रों के अवलोकन के उपरांत दो ईंट भट्टों पर कार्यरत मजदूरों एवं उनके परिवारों को सुरेश सोनपुरे के सौजन्य से डॉ. विजय पंडित के हाथों पेंट, शर्ट, स्वेटर, साड़ी, सूट आदि वस्त्र वितरित किए गए। साथ ही डॉ. अनुपमा पांडेय के सहयोग से आश्रम द्वारा उपलब्ध कराए गए कपड़े एवं बच्चों के लिए कनटोप भी श्री अशोक डहारे के नेतृत्व में वितरित किए गए।
