4.1 C
London
Friday, December 26, 2025
Homeभोपालसांसद खेल महोत्सव का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संदेश से युवाओं में...

सांसद खेल महोत्सव का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संदेश से युवाओं में नई ऊर्जा

Published on

भोपाल।
भोपाल स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव’ का समापन समारोह उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, युवा वर्ग, खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन ने खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मबल और राष्ट्र निर्माण का सशक्त संदेश दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को प्रेरित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं बढ़ाते, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने और ‘खेलो इंडिया’ अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की गई। राज्य सरकार द्वारा खेल अधोसंरचना के विकास, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन तथा प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार से प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित हो रहा है। भोपाल सांसद आलोक शर्मा  द्वारा भोपाल–सीहोर संसदीय क्षेत्र में खेल गतिविधियों को व्यापक प्रोत्साहन देने की पहल भी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

Read Also: भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

‘सांसद खेल महोत्सव’ के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिला, जिससे अनेक नवोदित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। ‘सांसद खेल महोत्सव’ जैसे आयोजन न केवल युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिला रहे हैं, बल्कि स्वस्थ, ऊर्जावान एवं सकारात्मक समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यह आयोजन ‘खेलो इंडिया’ की भावना को और अधिक सशक्त करते हुए खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हो रहा है।

Latest articles

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

भोपाल में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित, अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर हुआ भव्य आयोजन

भेल भोपाल।श्री संत रविदास सेवा संस्थान भोपाल मध्यप्रदेश के तत्वावधान में  गुरूवार को  बाबूलाल...

More like this

प्रांतीय भूमिहार ब्राह्मण सेवा समिति का वार्षिक सम्मेलन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और स्वच्छ शहर का लिया संकल्प

भोपाल. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ शहर का संकल्प लेते...

इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली

भोपाल।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी...

8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन पर्यावरण संरक्षण की उठी मजबूत आवाज

भोपाल।शहर में प्रस्तावित 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में एक विशाल और शांतिपूर्ण...