भोपाल ।
रविवार को वृंदावन बस्ती प्रकाश नगर, भेल नगर, बसंत कुंज आजाद नगर छत्तीसगढ़ कॉलोनी से कंफर्ट पार्क, कंफर्ट रायल, सागर लेकव्यू, वृंदावन नगर, जीत होम्स, राज सम्राट आदि के रहवासियों ने वृंदावन बस्ती में आरएसएस शाखा स्थल पर छत्तीसगढ़ कॉलोनी में पानी की टंकी के पास पार्क में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन स्थल पर भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई ।
कार्यक्रम संयोजक बीएल राय डीन प्रशासन जय नारायण कॉलेज टेक्नोलॉजी भोपाल निवास छत्तीसगढ़ कॉलोनी,मुख्य अतिथि पंडित सीताराम पाठक आचार्य श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर,मातृशक्ति वक्ता कुमारी दिशा शर्मा बीएससी फाइनल ईयर नूतन कॉलेज भोपाल,मुख्य वक्ता शिवम ग्वाल ,विभाग प्रचारक एवं भोपाल महानगर के भाग प्रचारक कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह चौहान बस्ती प्रमुख वृंदावन बस्ती द्वारा किया गया भंवर अवनेंद्र सिंह चौहान द्वारा श्री राम का अभिनय किया भंवर अखिलेषेंद्र सिंह चौहान द्वारा महाराणा प्रताप का अभिनय किया गया ।
वेदांश गुप्ता द्वारा केशव बलिराम हेगडे जी का अभिनय किया । कुमारी प्रतिष्ठा द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई रुद्र द्वारा श्री कृष्ण का अभिनय एवं तने द्वारा सुदामा का अभिनय महेंद्र स्वामी द्वारा एकल गीत श्रीमती आभा सिंह द्वारा वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया । श्रीमती अनीता पवार की टीम द्वारा पर्यावरण पर नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
