भोपाल।
रायसेन रोड स्थित जागृत तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर एवं प्रदेश के वरिष्ठ संपादकों व पत्रकारों को उनके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु सम्मानित किया जाएगा। दादाजी धाम मंदिर एवं श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री शिवरतन नामदेव ने बताया कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं और उनकी लेखनी जनमानस को दिशा देती है।
मकर संक्रांति जैसे पर्व पर पत्रकारों का सम्मान कर उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत संगीत में सुंदरकांड पाठ, श्री विष्णु सहस्त्रनाम पाठ, निःशुल्क होम्योपैथिक एवं पैथोलॉजी चिकित्सा शिविर तथा इको-फ्रेंडली विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में श्रद्धालु स्वयं बर्तन धोकर सेवा करेंगे, जिससे स्वच्छता एवं सेवा भाव का संदेश दिया जाएगा।मंदिर प्रबंधन समिति ने सभी श्रद्धालुओं, गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों से आयोजन में सहभागिता का अनुरोध किया है।
