भेल भोपाल ।
बीएचईएल भोपाल के महाप्रबंधक टीयू सिंह एवं टाउनशिप प्रमुख प्रशांत पाठक के मार्गदर्शन तथा सम्पदा अधिकारी रमेश चंद्रा के आदेशानुसार व्यापारियों के विरोध के बावजूद विजय मार्केट बरखेड़ा में अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखा गया सामान हटाकर बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्रवाई का उद्देश्य सार्वजनिक मार्गों को सुचारु करना तथा बाजार क्षेत्र में अव्यवस्था को समाप्त करना रहा।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
इस बेदखली कार्रवाई के समय नगर प्रशासन विभाग के उप-महाप्रबंधक विनोद कुमार प्रधान, बेदखली अधिकारी चंद्रकांत विश्वकर्मा, बेदखली प्रभारी प्रवीण पाटिल, सम्पदा निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रकाश बिनवानी, जितेंद्र पाल सिंह, सत्य नारायण बाथम, रामेश्वर सांवले, अर्जुन विश्वकर्मा एवं नसीम एम तानेखान उपस्थित रहे। कार्रवाई के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस बल के साथ बीएचईएल का बेदखली अमला एवं सुरक्षा दस्ता भी मौजूद रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न की गई। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की है।
