भेल नई दिल्ली।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। कंपनी ने यह जानकारी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के लिस्टिंग दायित्व एवं प्रकटीकरण आवश्यकताएं विनियम, 2015 के अंतर्गत दी है। बीएचईएल द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 19 जनवरी 2026 को आयोजित की गई, जिसमें स्टैंडअलोन एवं कंसोलिडेटेड दोनों प्रकार के वित्तीय परिणामों को स्वीकृति प्रदान की गई।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
उक्त परिणामों के साथ कंपनी के ऑडिटर द्वारा जारी लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट भी संलग्न की गई है। सूचना में बताया गया कि निदेशक मंडल की बैठक प्रारंभ हुई, जिसमें वित्तीय परिणामों के अनुमोदन से संबंधित एजेंडा पर चर्चा शुरू हुई। कंपनी सचिव डॉ. योगेश आर छाबड़ा द्वारा जारी इस सूचना को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लिमिटेड एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) को प्रेषित किया गया है, ताकि निवेशकों एवं शेयरधारकों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
